Haryana Corona News: हरियाणा में एक बार फिर लौटा कोरोना, पॉजिटिव केस में लगातार हो रही है वृद्धि
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में कोरोना ने अपना भयंकर रूप दिखाया है. कोरोना के कारण सभी काम धंधे ठप हो चुके थे. अब धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो रहा है इसी बीच हरियाणा में एक बार फिर कोरोना (Corona Virus) ने दस्तक दी है. 24 घंटे के अंदर 53 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं.
2 दिन में बड़े एक्टिव केस
चिंतित कर देने वाली बात तो ये है कि दो दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. Active केसों की संख्या बढ़कर डबल हो चुकी है. एक दिन पहले 103 एक्टिव केस 103 Record किए थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 202 हो चुकी है. मात्र गुरुग्राम में 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है. जबकि फरीदाबाद में 7, पंचकूला में 5, हिसार और यमुनानगर जिले में 1-1 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
2712 लोगों के लिए गए Sample
Haryana में 24 घंटे के दौरान 2712 लोगों के सैंपल लिए गए है. इसके साथ प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2.05 दर्ज की गई है. वहीं रिकवरी रेट (Recovery Rate) में कमी आई है. फिलहाल रिकवरी रेट 98.96 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है. यदि हम 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 14 लोग ही संक्रमण से उबर पाए हैं.
टीकाकरण में लापरवाही दिखा रहा है हरियाणा
संक्रमण दर में बढ़ोतरी के बावजूद भी राज्य के लोग टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं है. 24 घंटे में केवल 9 लोगों ने ही पहली खुराक ली है. जबकि 27 लोगों ने ही Second डोज ली है. बूस्टर डोज की बात करें तो इनकी संख्या 64 है. अब तक राज्य में 45,52,4,533 लोगों का Vaccination हो चुका है.
विज ने दिए आदेश: रिवाइज हो तैयारियां
धीरे-धीरे कोरोना के Cases में बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक को निर्देश जारी किये हैं कि वह कोरोना और अन्य संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्ण रुप से तैयार रहें. उनकी तरफ से यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि कोरोना के लिए जो भी व्यवस्था तैयार की गई थी उन्हें फिर से रिवाइज किया जाए.