Cotton Price Hike: कपास की कीमतों में तगड़ा उछाल आने से खिले किसानों के चेहरे, 7000 रुपए के पार पहुंचा भाव
नई दिल्ली, Cotton Price Hike :- कपास की फसल की बुवाई करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि कपास की कीमतों में उछाल आया है. ऐसे में देश की कई मंडियों में कपास के भाव 7,000 रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं. बाजार जानकारों की मानें तो कपास के भावों में अभी तेजी रहेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल कपास के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर बने रह सकते हैं जिससे किसानों को इस बार एमएसपी से ज्यादा बाजार भाव मिलेगा.
₹8000 प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं भाव
यह समय उन किसानों व व्यापारियों के लिए कपास की उपज बेचने का काफी अच्छा है जिन्होंने कपास के भाव बढ़ने की आशा में अपनी कपास को नहीं बेचा. वर्तमान में घरेलू बाजार में बारिश से भीगी हुई कपास की कीमत 6,800 से 7,000 रुपए प्रति क्विंटल है. वहीं अच्छी क्वालिटी के कपास की कीमत 7,000 से 7,500 रुपए प्रति क्विंटल है. बाजार जानकारों के अनुसार इस साल कपास के भाव 8,000 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं.
नहीं होनी चाहिए 12% से ज्यादा नमी
कपास के भाव कपास की Quality के अनुसार तय किए जाते हैं. इसमें लंबा रेशा कपास, मध्यम रेशा कपास होता है. वहीं कपास में नमी की मात्रा के आधार पर भी कपास के भाव निर्धारित किए जाते हैं. ज्यादा नमी वाली कपास के भाव कम और कम नमी वाली कपास के भाव ज्यादा होते हैं. कपास विक्रय के लिए नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
हर साल घोषित किया जाता है न्यूनतम समर्थन मूल्य
भारत सरकार की तरफ से हर साल फसल बुवाई से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी किए जाते हैं. केंद्र सरकार की ओर से फ़सल विपणन वर्ष 2023-24 के लिए मध्यमरेशा कपास का एमएसपी (MSP of cotton) 6620 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। वहीं लंबा रेशा कपास का एमएसपी 7020 रुपए प्रति क्विंटल है.
हरियाणा की मंडियों में ये है कपास का भाव
- जींद की उचाना मंडी में कपास का भाव 6901 रुपए प्रति क्विंटल
- सिरसा की नई अनाज मंडी में कपास का भाव 6890 रुपए प्रति क्विंटल
- हिसार की हिसारी मंडी में कपास का भाव – 6850 रुपए प्रति क्विंटल
- फतेहाबाद की भटटू कलां मंडी में कपास का भाव- 6685 रुपए प्रति क्विंटल