दिल्ली में शुरू होगी पहली रिंग मेट्रो, जल्द बनेगा देश का पहला सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर
नई दिल्ली :- दिल्ली में हर रोज हजारों लोग मेट्रो से सफर करते हैं. इसीलिए दिल्ली में आए दिन मेट्रो के लिए कुछ ना कुछ नया शुरू किया जाता है. हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही दिल्ली में रिंग मेट्रो की शुरुआत होने वाली है. Ring Metro की शुरुआत के बाद यह काम अगले साल 2024 तक पूरा होने की संभावना है. दिल्ली की यह रिंग मेट्रो देश की पहली रिंग मेट्रो होने के साथ-साथ देश का पहला सबसे बड़ा Signal कॉरिडोर भी होगा.
दिल्ली में जल्द बनेगा रिंग मेट्रो
दिल्ली यात्री जो मेट्रो से सफर करते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही दिल्ली में रिंग मेट्रो की शुरुआत की जाएगी. इसका काम अगले साल 2024 तक पूरा होने की संभावना है. इस सिंगल कोरिडोर की लंबाई 71.15 किलोमीटर तक होगी. इस मेट्रो का निर्माण मेट्रो फेज 4 में किया जाएगा. यह नया रिंग मेट्रो कोरिडोर मजलिस पार्क से लेकर मौजपुर तक तैयार किया जाएगा. इन दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे इस नए कॉरिडोर की लंबाई लगभग 12.55 किलोमीटर तक होगी. इस काम के पूरा होने के बाद मेट्रो से पूरी दिल्ली एक साथ जुड़ जाएगी. इस नए कॉरिडोर की सहायता से दिल्ली मेट्रो पूर्व, उत्तरी दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली आपस में सीधे जुड़ जाएंगे.
2024 तक पूरा होने की है संभावना
इस कॉरिडोर को पूरा करने के लिए एक हिस्से का कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते इसके शुरू होने में ही देरी हो रही है. दिल्ली मेट्रो का मजलिस पार्क से लेकर मौजपुर का कोरिडोर तक का कार्य अगले साल में पूरा होने की संभावना है. इस नए कॉरिडोर में नए 8 Station बनेंगे. इस कॉरिडोर को पूरा करने के लिए दिल्ली मेट्रो भजनपुरा से लेकर यमुना विहार 2 Metro Station के बीच एक मेट्रो पिलर के साथ फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. मतलब सबसे नीचे सड़क और उसके ऊपर फ्लाईओवर और उसके ऊपर मेट्रो चलेगी. इस नई Flyover की लंबाई 1.4 किलोमीटर तक होगी. दिल्ली मेट्रो का वर्तमान में रिंग कॉरिडोर का 58 किलोमीटर से ज्यादा हिस्से पर पहले से ही परिचालन किया गया है और इसमें कुल 36 स्टेशन आते हैं.
दिल्ली के साथ-साथ अन्य NCR को भी होगा फायदा
दिल्ली में बनने जा रहा है रिंग मेट्रो कॉरिडोर जिसकी सहायता से मैं केवल दिल्ली के लोगों बल्कि एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक जाने वाले लोगों को भी बहुत फायदा होगा. इस नए रिंग रोड की सहायता से दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जाना भी लोगों के लिए बहुत आसान हो जाएगा. इस रिंग मेट्रो कॉरिडोर में 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है. इन इंटरचेंज स्टेशनों में आजादपुर, नेताजी सुभाष पैलेस, पंजाबी बाग पश्चिम, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई, देशमुख दिल्ली, हॉट आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार, फेस-1, आनंद विहार, आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल किए जाएंगे. मेट्रो फेज 4 में तीन कॉरिडोर 65.10 किलोमीटर लंबे बनाए जाएंगे. इसके बनने के बाद से न केवल लोगों के पैसे में बचत होगी बल्कि आने जाने का समय भी बहुत बचेगा.