हरियाणा की सड़कों पर अब नहीं दिखेगा गोबर और कचरा, निगम ने तैयार किया ये खास प्लान
अम्बाला :- हरियाणा के अंबाला जिले में इस समय गीला कचरा और सड़कों पर पड़ा गोबर लोगों के लिए सिरदर्द बना है. इससे शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है. वहीं अब इस कचरे और गोबर की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अंबाला नगर परिषद ने एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है. बता दें कि शहर में सड़कों पर पड़े हुए गोबर को अब नगर परिषद इकट्ठा करके नई तकनीक से खाद बनाने का काम कर रहा हैं. इस नए प्रोजेक्ट से जहां एक तरफ अब शहर में गोबर भी समाप्त हो जाएगा तो वहीं गीले कचरे का भी सही ढंग से इस्तेमाल हो पाएगा.
शहर में पड़े गोबर को इकट्ठा करेगा नगर निगम
खाद की बात करें तो यह खाद पेड़ पौधों के लिए वरदान बनने वाली है. इससे पेड़ पौधों में ऊर्जा मिलेगी और भूमि भी उपजाऊ बनी रहेगी. इस बारे में लोकल 18 ने नगर परिषद स्वच्छ भारत अभियान की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि नगर परिषद अंबाला के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है, जिसमें शहर में व्यर्थ पड़े गोबर को इकट्ठा करके खाद तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में गोबर को समाप्त करने की एक समस्या सामने आ रही थी. क्योंकि अंबाला में ग्वाल मंडी है, जिससे काफी ज्यादा मात्रा में रोजाना गोबर इकट्ठा हो जाता है. ऐसे में गोबर को खत्म करने के लिए अब उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसमें गोबर को एक जगह इकट्ठा करके उसकी खाद बना रहे हैं. इस खाद को अंबाला में पार्कों में इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, अगर ज्यादा खाद हुई तो इसको मार्केट में भी बेचा जाएगा.