क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की फूटी किस्मत, 20 फरवरी से बदल रहा है ये बड़ा नियम
नई दिल्ली :- अगर आप भी देश के प्राइवेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियम 20 फरवरी 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों में स्टेटमेंट डेट, एजुकेशन फीस पेमेंट, फ्यूल चार्ज, ब्याज दर, लाउंज एक्सेस और अलग-अलग कार्ड की फीस शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं, तो इन नए नियमों को जानना आपके लिए जरूरी है।
20 तारीख को स्टेटमेंट डेट जनरेट होगा
FIRST Millennia, FIRST Wealth और FIRST SWYP क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अब हर महीने की 20 तारीख को स्टेटमेंट डेट जनरेट होगा। हालांकि, पेमेंट की अंतिम तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह स्टेटमेंट डेट जारी होने के 15 दिन बाद ही रहेगी। अगर आप CRED, PayTM, Cheq या MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से एजुकेशन फीस करते हैं, तो अब आपको इसके लिए 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा, जिसकी न्यूनतम राशि 249 रुपये होगी। हालांकि, अगर आप सीधे स्कूल, कॉलेज की वेबसाइट या उनके फिजिकल POS मशीन से पेमेंट करते हैं, तो यह चार्ज नहीं लगेगा।
1% अतिरिक्त चार्ज
अब एक स्टेटमेंट साइकिल में 30,000 रुपये से ज्यादा फ्यूल खर्च करने पर 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा। यानी अगर कोई ग्राहक 40,000 रुपये का फ्यूल भरवाता है, तो उसे 400 रुपये और टैक्स अलग से देना होगा। इसके साथ ही Mayura, Ashva और FIRST Wealth क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली फ्यूल सरचार्ज छूट अब 300 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल तक सीमित कर दी गई है।
ब्याज दर (APR) में भी बदलाव
IDFC फर्स्ट बैंक ने डायनामिक ब्याज दर (APR) में भी बदलाव किया है। अब बैंक की डायनामिक ब्याज दर (APR) 8.5% से 46.2% सालाना तक होगी। पहले यह दर 9% से 43.8% सालाना के बीच थी। इसके अलावा अब क्रेडिट कार्ड धारकों को रेलवे लाउंज की सुविधा पाने के लिए हर महीने कम से कम 20,000 रुपये खर्च करना जरूरी होगा। इससे कम खर्च करने पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।