Credit Card Limit: आप भी इस तरह बढ़ा सकते है आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट, यहाँ से चेक करे सबसे आसान तरीका
नई दिल्ली, Credit Card Limit :- आज का मौजूदा समय डिजिटलीकरण का युग है, आज के समय में हमारे लिए क्रेडिट कार्ड रखना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इमरजेंसी में जब कोई यार दोस्त या परिवार का सदस्य काम नहीं आता, तब क्रेडिट कार्ड एक नया साथी बनकर उभरा है. जो भी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनके बीच अक्सर एक उलझन सी बनी रहती है क्या उन्हें अपनी क्रेडिट लिमिट को फिक्स करना चाहिए या नहीं. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
इस समय बढ़ा सकते हैं अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट
अपने बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए समय- समय पर आपको लिमिट बढ़ानी चाहिए, अब आप सोच रही होंगे कि लिमिट बढ़ाने का सही समय क्या है. अगर आपकी हाल ही में सैलरी बढ़ी है या फिर जल्द ही आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट लगने वाला है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी बढ़ा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का यह सही समय होता है, यानी अगर आपकी इनकम ज्यादा है तो आप खर्च भी ज्यादा कर सकते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अगर आप रेगुलर रूप से अपने क्रेडिट लिमिट को क्रॉस कर रहे हैं, तो आप लिमिट को बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं. उसके लिए आप क्रेडिट कार्ड इशू करने वाली कंपनी से भी लिमिट इंक्रीज करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. उसके बाद कंपनी की तरफ से आपके ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और इनकम को देखते हुए ही लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा. क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना एक इंर्पोटेंट डिसीजन है, इसीलिए आपको सावधानी और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए.