फाइनेंस

Credit Card Spending: क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले रखें इस बात का ख्याल, वरना गले पड़ जाएगी बिना बुलाई आफत

नई दिल्ली :- आज के समय में Credit Card का उपयोग बहुत ही आम हो गया है. इससे लोगों को बहुत फायदा हुआ है. परंतु जिस चीज के फायदे होते हैं वह अपने साथ कुछ नुकसान भी जरूर लेकर आती है. अतः क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Credit Card Use) करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ऐसी ही गलती के बारे में बताने जा रहे हैं. इस गलतियों को अनजाने में बहुत लोगो द्वारा दोहराया जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Paytm Credit Card

ना करें Credit Card से जुड़ी ये गलती 

क्रेडिट कार्ड के साथ Bank Users को पैसे खर्च करने की Limit देते हैं. आप इस Limit तक ही अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट के पैसों का उपयोग आप अपनी अनेक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये है, तो आप इस रकम तक खर्च कर सकते हैं. हालांकि, जरूरत होने पर लिमिट से थोड़ा ऊपर भी पैसा खर्चा जा सकता है. सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड के साथ Over limit तथा Overspending की Facility भी दी जाती है, परंतु इस प्रकार खर्च करना एक घाटे का सौदा होता है.

लिमिट से ज्यादा खर्च करना घाटे का सौदा

आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड से लिमिट से अधिक खर्च करना खराब अनुशासन को दर्शाता है. इससे आपको लिमिट से अधिक पैसा खर्च करने की Habit हो जाती है, जो भविष्य के लिए सही नहीं है. इसका दूसरा नुकसान यह है कि लिमिट से अधिक पैसा खर्च करने पर आपको Penalty और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. ऐसा करने से आपसे ज्यादा ब्याज वसूला जाता है.

Credit Score का नुकसान 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक पैसा खर्च करने का एक नुकसान क्रेडिट स्कोर का होता है. आदर्श स्थिति में क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी के बराबर खर्च करना चाहिए. Example के लिए यदि आप की Credit Card Limit 50 हजार रुपये है तो इसका 30 फीसदी 15000 रूपये होता है. Limit से ज्यादा खर्च करने से क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है जो आपके लिए घाटे का सौदा है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button