Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
वायरल वीडियो

Crocodile and Deer Video: पानी में छिपकर शिकार के चक्कर में बैठा था मगरमच्छ, हिरन पर बोला हमला तो उल्टी पड़ गई चाल

नई दिल्ली :- मगरमच्छ पानी में रहने वाला खतरनाक जीव है जो पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम कर सकता है.ऐसे में जो एक बार मगरमच्छ के मुंह में फंसा मानो उसकी जीवन लीला समाप्त. जी हां, इस शिकारी के जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि यह जंगली भैंस जैसे भारी भरकम जानवरों की हड्डियों को चकना चूर कर डालता है. इन दिनों एक क्लिप काफ़ी चर्चा में है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dear viral video news

हिरण की फुर्ती ने मगरमच्छ की रफ्तार को दी मात 

यह वीडियो काफ़ी Viral हो रहा है जिसमें मगरमच्छ पानी में छिपकर हिरण का शिकार करने के लिए जाल बिछाता है, लेकिन जैसे ही वह फुर्ती से हिरण को दबोचने की कोशिश करता है हिरण बच निकलता है और मगरमक सफल नहीं हो पाता. इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @clipsthatgohard से 6 मई को Post किया गया था. इस क्लिप को देखकर बहुत से लोग हैरान है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस प्रकार हिरण ने सतर्क रहकर अपनी जान बचा ली और मगरमच्छ को हरा दिया.

वीडियो को मिल चुके है 17 लाख Views

ऐसा इसलिए क़्यूँकि जिस गति से हिरण पर हमला किया था हिरण बच ही नहीं सकता था लेकिन हिरण ने मगरमच्छ को मात दे दी. यह Clip सिर्फ 12 सेकंड की है, जिसमें आप देख सकते है कि एक हिरण नदी किनारे पानी पी रहा है. हिरण का पूरा ध्यान पानी पर है, पर जैसे ही पानी के अंदर बैठा मगरमच्छ एकदम से हिरण पर Attack करता है तो हिरण खुद को बचाने के लिए एक झटके में पीछे की तरफ उछल जाता है. हिरण की फुर्ती ने मगरमच्छ को भी मात दे दी. अब तक इस Video पर 17 लाख Views और 57 हजार से ज्यादा Likes आ चुके है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button