Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
सोनीपत न्यूज़

CSIR Result: सोनीपत की बेटी ने CSIR Result में हरियाणा का सीना किया चौड़ा, बनना चाहती है लेक्चरर

गोहाना :- आज के समय में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं है. आज लड़कियां लड़कों के बराबर मुकाम हासिल कर रही है. Education के क्षेत्र से लेकर नौकरी के क्षेत्र तक बेटियां सभी क्षेत्रों में बाजी मार रहे हैं. कौन कहता है बेटियां कामयाबी हासिल नहीं कर सकती. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना की शेफाली काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की मैथ्स परीक्षा में देश में 15वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sonipat sefali news 2

परिवार में छाया खुशियों का माहौल

अगर इंसान में कुछ कर गुजरनें की इच्छा हो तो फिर यह मायने नहीं रखता कि वह लड़की है या लड़का. कौन कहता है ‘आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो’ यह कहावत शेफाली हसीजा ने पूरी कर दिखाई. बेटी के देश में 15वीं रैंक हासिल करने पर परिवार और पूरे गोहाना में खुशी का माहौल है. शिफाली ने उपलब्धि को हासिल कर अपने जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

सपनों के पूरा होने तक जूटे रहे तैयारियों में 

शेफाली के परिजनों नें बताया कि शेफाली नें इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा और लंबा संघर्ष किया है, और आज आखिर में उसने सफलता हासिल कर ही ली. इसीलिए कहा जाता है कि मनुष्य को कभी भी नाकामयाबी के डर से अपने लक्ष्य को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए. बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए डटकर तैयारी में जुटे रहना चाहिए. शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसे न कोई चोर सकता है और ना ही कोई छीन सकता है.

देश में हादसे की 15वीं रैंक 

शेफाली ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने चंडीगढ़ से Math से B.Sc और MDU रोहतक से M.Sc की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा उसने B.ed भी की हुई है. उसका सपना कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर पढ़ना है. उसने HTET और CTET की परीक्षा भी क्वालीफाई की हुई है. NTA के अंतर्गत CSIR ने ऑनलाइन परीक्षा UGC के सहयोग से 7 जून को करवाई थी जिसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया गया. इसमें उसने 96.3 लेक्चर शिप और JRF के लिए 108.26 अंक हासिल किए. वहीं 144.50 अंको के साथ शेफाली नें पूरे देश में 15 वीं रैंक हासिल की.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button