CUET Result 2023: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें चेक
नई दिल्ली, CUET Result 2023 :- जो भी छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित CUET UG परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. परीक्षा के बाद सभी छात्र रिजल्ट की प्रतीक्षा में है. ऐसे में आपको बता दें कि जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
आज जारी हुआ CUET Result 2023
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने अनुमान दिया था कि सीयूईटी परिणाम 17 जुलाई, 2023 तक घोषित हो जाएगा. लेकिन दो दिन पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. NTA की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर CUET परिणाम 2023 लिंक Active कर दिया गया है. CUET UG की Final Answer Key बुधवार, 12 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी, जहां सभी सत्रों से 400 से ज्यादा प्रश्न हटा दिए गए थे.
29 जून 2023 को जारी की गई थी Provisional आंसर की
परीक्षा अधिकारियों की तरफ से गहन मूल्यांकन और जांच के उपरांत , अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी. NTA की तरफ से 29 जून, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी. छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि CUET UG 2023 के स्कोर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा पात्रता मानदंड, लागू विनियमों, दिशा- निर्देशों और नियमों के मुताबिक मान्य होंगे.
इस प्रकार चेक करें CUET UG Result
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात उम्मीदवार को जरूरी Credentials भरने होंगे और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
- यह करते ही आपका सीयूईटी यूजी Result 2023 Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- आप इसे Download कर सकते हैं या फिर भविष्य की आवश्यकता अनुसार इसका Printout भी निकाल सकते हैं.