DA Hike : सरकारी कर्मचरियों की हुई पौ बारह पच्चीस, जल्द मिलेगा महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ 2 महीने का एरियर
नई दिल्ली :- 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (7th cpc DA Hike) से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में इजाफा कन्फर्म हो गया है। महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के लिए ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के हिसाब से किया जाता है। यह आंकड़े महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की गवाही दे रहे हैं।
जनवरी 2025 से शुरू होने वाला महंगाई भत्ता जुलाई से दिसंबर 2024 तक के एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर तय होगा है। अब इन छह माह के औसत से ही पता चलता है कि सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितनी बढ़ौतरी करेगी। महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी और इसके एलान को लेकर अपडेट के बारे में चलिए जानते हैं।
एक करोड़ 15 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने से पहले महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी की सौगात मिलेगी। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे के एलान के साथ ही एक करोड़ 15 लाख परिवारों के चेहरे खिल उठेंगे। देश में 50 लाख के करीब सरकारी केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख के करीब सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारी हैं। महंगाई भत्ते (DA Hike update) में बढ़ौतरी का लाभ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को मिलेगा।
3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता (DA Hike)
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी हासिल कर रहे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता जुड़कर मिलता है। महंगाई भत्ते की गणना एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर आधारित होती है। यह छमाही के औसत आंकड़ों पर निर्भर करती है। ऐसे में नवंबर तक के एआईसीपीआई (AICPI) के आकंड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मियों के लिए डीए (DA) में 3 फीसदी की बढ़ौतरी लगभग कन्फर्म हो चुकी है।
दो महीने के एरियर के साथ आएगी सैलरी और पेंशन
सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए फिलहाल जुलाई 2024 से 53 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) चल रहा है। वहीं, जनवरी 2025 से नया डीए (DA) मिलना है। लेकिन, इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। पहले के आंकड़ों को देखें तो सरकार आम तौर पर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते (DA Hike anouncement) की घोषणा करती है। यह 1 जनवरी से ही प्रभावी माना जाता है। ऐसे में इस बार भी मार्च में होली से पहले महंगाई भत्ते की घोषणा होगी तो मार्च में जनवरी व फरवरी के एरियर के साथ खाते में पेंशन और सैलरी आएगी।
सैलरी में कितना होगा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा उनकी बेसिक सैलरी पर निर्भर करता है। बेसिक सैलरी (DA in Basic Salary) के आधार पर ही कर्मचारी का महंगाई भत्ता तय होता है कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये होगी तो उसकी सैलरी में फिलहाल 53 फीसदी डीए मिल रहा है। यानी उसको 15900 रुपये बेसिक सैलरी में जुड़कर मिल रहे हैं।
2700 रुपये ज्यादा एरियर के साथ आएंगे खाते में
उक्त कर्मचारी की ग्रोस सैलरी 45 हजार 900 रुपये होगी। वहीं अब बढ़कर 56 फीसदी डीए (DA Hike Update) होने पर डीए 16800 रुपये होगा। ऐसे में कर्मचारी की ग्रोस सैलरी 46 हजार 800 रुपये होगी। यानी 3 प्रतिशत डीए बढ़ने पर पर सैलरी में 900 रुपये की बढ़ौतरी होगी और दो माह के एरियर के साथ मार्च में 2700 रुपये बढ़कर सैलरी (Salary) आएगी। वहीं, बढ़ी हुई सैलरी मार्च में एलान होने के बाद भी अप्रैल में मिलती है तो तीन माह के एरियर (DA arears) के साथ 3600 रुपये सैलरी में बढ़कर आएंगे।