DA Hike News: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, 4% महंगाई भत्ता समेत हुई ये बढ़ोतरी
नई दिल्ली, DA Hike News :- होली से पहले मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स कों बड़ी ख़ुशखबरी दी है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह बैठक गुरुवार कों हुई.
49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों कों होगा लाभ
सरकार के इस फैसले से 49 लाख के लगभग केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख के करीब पेंशनधारक लाभांवित होंगे. मार्च महीने के वेतन में महंगाई 1 जनवरी से लेकर 30 जून 2024 तक के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है.वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि DA अब 50 फीसदी हो गया है इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का हाउसरेंट अकाउंस (House Rent Allowance) भी बढ़ चुका है. पहले जहां 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हाउसरेंट अकाउंट मिला करता था वो अब बढ़कर 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो रहा है.
केंद्रीय कर्मचारियों की Gratuity में हुई बढ़ोतरी
पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले दूसरे Benefits में भी 25 फीसदी का Increment होगा. उन्होंने कहा कि इन बेनेफिट्स और महंगाई भत्ता बढ़ने के चलते 24400 करोड़ रुपये का फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अब केंद्रीय कर्मचारियों की Gratuity में बढ़ोतरी हुई है और अब उन्हें 25 लाख रुपये ग्रेच्युटी मिलेगी. मार्च महीने के वेतन में महंगाई भत्ता बढ़ा हुआ आएगा. साथ ही पिछले दो महीने का एरियर भी मार्च महीने के वेतन के साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार के पेंशनधारकों के महंगाई राहत को भी 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया है.