DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को नई सौग़ात, अब खातों में पहुंचेगी 46 फीसदी DA की रकम
नई दिल्ली :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. आज हम आपके लिए महंगाई भत्ते (DA Hike News) को लेकर एक Update लेकर आए है. बताया जा रहा है कि आने वाले महीने में सरकार कर्मचारियों को 42 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 46 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता देने जा रही है. यानी अब आपके खाते में 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता आएगा. इसे सभी केंद्रीय कर्मचारियों की Salary में बंपर इजाफा होगा. सरकार के द्वारा जुलाई महीने में कर्मचारियों के DA (Dearness Allowance) में इजाफा करने की बात कही गई है.
AICPI ने जारी किया डाटा
इस बार जुलाई 2023 में सरकार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने जा रही है. AICPI (All India Consumer Price index) के जरिए इस बारे में जानकारी दी गई है. इस महीने इस डाटा में 0.72 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब तय हो गया है कि कर्मचारियों को मिलने वाले DA में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अप्रैल का AICPI मार्च के मुकाबले ज्यादा बढ़ कर सामने आया है. मार्च के महीने में यह 133.3 पर था जबकि अब यह 0.72 अंक बढ़कर 134.02 हो गया है. इससे पता चलता है कि इस बार कर्मचारियों के DA में अच्छा इजाफा किया जाएगा.
एक्सपर्टस का दवा
Experts ने तो पहले ही दावा किया था कि इस बार सरकार कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अब AICPI का Data भी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की तरफ इशारा कर रहा है.
कौन जारी करता है AICPI इंडेक्स
All India Consumer Price index के आधार पर ही तय किया जाता है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार की तरफ से कितना इजाफा किया जाएगा. हर महीने के अंतिम Working दिनों में AICPI के आंकड़े Labour Ministry की ओर से जारी किए जाते हैं. इस Index को पूरे देश के लिए तैयार किया जाता है.