DA Hike: सितंबर महीने में 27000 रूपए बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने जारी की ये ताजा अपडेट
नई दिल्ली, 7th Pay Commission Update :- केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्र सरकार नें कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि करने का ऐलान किया है. सरकार सितंबर महीने में DA में वृद्धि कर सकती है. पिछले लंबे समय से जो भी कर्मचारी DA में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे थे जल्द ही कर्मचारियों का यह इंतजार खत्म होने वाला है.
जनवरी 2023 से दिया जा रहा 42 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता
जी बिजनेस वेबसाइट के अनुसार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. जनवरी 2023 से कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी की दर से DA दिया जा रहा है जोकि 4 फ़ीसदी इजाफा होने के बाद 46 फ़ीसदी हो जाएगा. सितंबर महीने में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता है. AICPI इंडेक्स के तहत जून 2023 तक महंगाई भत्ता 46.24 फ़ीसदी हो चुका है, परंतु सरकार दशमलव के बाद की गिनती Count नहीं करती. इस हिसाब से कुल महंगाई भत्ता 46 फीसदी माना जाएगा.
DA में किया जाएगा चार फ़ीसदी इजाफा
ACIPC इंडेक्स के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी इजाफा किया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. यदि आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो आपकी मंथली और सालाना वेतन में इतना इजाफा होगा.
- बेसिक सैलरी – 18000 रुपए प्रतिमाह
- नया DA- 8280 रुपए प्रतिमाह (46 फ़ीसदी)
- वर्तमान DA- 7560 रुपए प्रतिमाह (42 फीसदी)
- कुल इजाफा- 8280-7560=720 रुपए रुपए प्रतिमाह
- वार्षिक इजाफा- 720×12=8640 रूपये
बेसिक सैलरी 56900 रुपए होने पर मंथली और वार्षिक इजाफा
- बेसिक सैलरी 56,900 रूपये प्रतिमाह
- नया DA- 26,174 रुपए प्रतिमाह (46 फीसदी)
- वर्तमान DA- 23,898 रुपए प्रतिमाह (42 फीसदी)
- बढ़ा DA- 26,174-23,898= 2276 रुपए प्रतिमाह
- वार्षिक इजाफा- 2276×12= 27312 रूपये