Dal Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका, 110 रुपए से ऊपर जाएगी दाल की खुदरा कीमत
नई दिल्ली, Dal Price Hike :- आने वाले समय में एक बार फिर से जनता पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में चना दाल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चना दाल की खुदरा कीमत 110 रुपए प्रति किलो या इससे भी ज्यादा हो सकती है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि देश भर के बाजारों में चना दाल दूसरी सबसे सस्ती दाल है. वर्तमान समय में इसकी कीमत 85 से 95 रुपए प्रति किलो के बीच है.
चने के क्षेत्र में गिरावट
कहा जा रहा है कि चना उत्पादक राज्यों में इस साल चने का रकबा काफी घट गया है. इसके साथ ही रबी सीजन में नमी की कमी होने के कारण कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में चने का उत्पादन कम हुआ है. पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात के कारण तैयार फसल को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बारिश से 74,000 हेक्टेयर से भी अधिक कृषि प्रभावित हुई है. कर्नाटक के गुलबर्ग के व्यापारियों ने बताया कि फंगल रोगों के हमले के कारण पैदावार में 30% की गिरावट हुई है. हालांकि सरकार के पास अभी करीब 9 लाख टन चने का स्टॉक है जिसे अभी तक बाजार में नहीं उतारा गया है .
एमएसपी से अधिक रेट
लातूर, इंदौर तथा अकोला के किसान अभी तक अपनी रबी फसल को मंडी में नहीं लाए है. लातूर में चने की कीमत 5800 रुपए प्रति क्विंटल है जो सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से बहुत अधिक है. व्यापारियों का कहना है कि हमें ऐसा लगता है कि जल्द ही चना 60,000 रुपए प्रति क्विंटल की सीमा को पार कर जाएगा. मंडियो में चने की आवक कम होने के कारण इसकी कीमत बढ़ रही है. चने की कीमतों में इजाफा होने के कारण चने की दाल भी महंगी हो सकती है.