HDFC Bank के लाखों कस्टमर्स का डाटा पर लीक, बैंक ने दी ये स्टेटमेंट
नई दिल्ली :- समय के साथ- साथ दुनियाभर में चोरी-चकारी, Fraud जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोगों के बैंकों से हजारों लाखों रुपए धोखाधड़ी से निकाले जा रहे हैं. Bank समय- समय पर अपने ग्राहकों को Alert करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी डालता रहता हैं. हाल ही में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि HDFC के लाखों कस्टमर का डाटा Dark Web पर लीक हो गया है. ठग ग्राहकों के पास Online माध्यम से या मैसेज के जरिए लिंक भेजते हैं और पैसे ठगने का कार्य करते हैं.
रिपोर्ट में HDFC कस्टमर का डाटा लीक होने का किया दावा
प्राइवेसी अफेयर्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स Cybercriminal फोरम पर लगभग 6 लाख लोगों की पर्सनल डिटेल पोस्ट कर दी थी. ग्राहकों की लीक की गई Details में Users का नाम, पता, ई- मेल एड्रेस और दूसरी कई सेंसिटिव जानकारियां लीक कर दी गई थी. ऐसे में ग्राहकों को हजारों लाखों का चूना लग गया. आए दिन Fraud के मामले सामने आ रहे हैं. हैकर्स ग्राहकों के पास बैंक कर्मचारी बनकर बात करते हैं और उनसे खाते से संबंधित जानकारियां लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.
HDFC ने वायरल नोटिस बताया फेक
रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स ने बैंक के नाम का प्रयोग करके ट्विटर अकाउंट बनाए हुए थे जिस पर वे Users की शिकायतों का जवाब देते थे. वही HDFC बैंक ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि HDFC बैंक से किसी प्रकार का कोई डाटा लीक नहीं हुआ है. हमने अपने ग्राहकों के डाटा सेफ्टी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव सिस्टम बनाया हुआ है. हमें अपने सिस्टम पर पूरा भरोसा है. इसके अलावा उन्होंने ग्राहकों से भी अपील की है कि वे किसी भी Unknown नंबर से आने वाले किसी भी कॉल पर या मैसेज पर कोई OTP ना बताएं.
अननोन को ना दे खाते से जुड़ी जानकारी
HDFC के नाम पर हो रहे फिशिंग स्कैम को लेकर आ रही शिकायतों का जवाब देते हुए HDFC ने कहा कि ग्राहक किसी भी Unknown नंबर पर PAN Card, KYC अपडेट करने के लिए किसी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें. मोबाइल फोन और एक्टिव सिम कार्ड का प्रयोग करने वाला कोई भी ग्राहक फिशिंग Call या SMS का शिकार हो सकता है. इसलिए किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को अपनी Account डिटेल, आईडी नंबर और OTP शेयर ना करें. अननोन नंबर से आने वाले कॉल मैसेज को तुरंत Block कर दे.