भारतीय सेना में रिसालदार पिता की लाडो बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, पुरे गांव में बट रही है मिठाइयां
नई दिल्ली :- प्रेरणा ने बचपन से ही सेना भर्ती होने का सपना देखा था और साल 2011 में पहली ही कोशिश में सेना में भर्ती हो गईं। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर उनकी कहानी युवाओं और महिलाओं को प्रेरित करती है। प्रेरणा के पिता भारतीय सेना (Indian Army) में रिसालदार थे और उनके चाचा बीएसएफ (BSF) में डिप्टी कमांडेंट थे। 17 सितंबर, 2017 को प्रेरणा सिंह को मेजर के पद पर प्रोन्नत किया गया था। हाल ही में उनका प्रमोशन लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर हुआ है। मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में हैं।
बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया। प्रेरणा सिंह के पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है। प्रेरणा सिंह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वे आर्मी की ड्रेस में ही रहती हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेरणा सिंह की कहानी जरूर जाननी चाहिए। वह उन महिलाओं के प्रेरणा हैं जो ऐसे सपने नहीं देख पाती हैं।