नई दिल्ली

DDA Flats: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, लाखों मे नहीं सिर्फ इतने रुपये मे होगी बुकिंग

नई दिल्ली :- आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास उसके स्वयं का घर हो, परंतु इतनी अधिक महंगाई होने के कारण आज मकान खरीदना संभव ही नहीं बल्कि बहुत मुश्किल कार्य है. वहीं अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो वहां पर किराया इतना अधिक होता है कि उसकी आधी कमाई Rent भरने में ही चली जाती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी Scheme लेकर आए है जिससे आपका घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flats

मकान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू 

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आवास योजना के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है. इसके तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से 5000 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी. इसमें आप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घर पर ले सकते हैं. DDA बोर्ड की मीटिंग में जानकारी देते हुए DDA ने बताया कि हाउसिंग स्कीम Launch की है. इस योजना के तहत आप अपना पसंदीदा मकान चुन सकते हैं. इस योजना के तहत मकान लेने वालों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी हैं.

अलग- अलग श्रेणियों के 5000 फ्लैट किए जाएंगे पेश 

14 जून को DDA बोर्ड की मीटिंग की गई थी जिसमे DDA ने जानकारी देते हुए कहा कि मकान के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है इसके लिए सबसे पहले टोकन बुकिंग अमाउंट देनी होगी जिसके तहत आप अपना एरिया और कौन सी मंजिल पर घर लेना चाहते हैं उसको Select करना होगा. इस Scheme के अंतर्गत अलग- अलग श्रेणियों के 5000 फ्लैट प्रस्तुत किए जाएंगे. इसकी शुरुआत औपचारिक रूप से 30 June को की जाएगी.

अलग- अलग श्रेणी के फ्लैट की अलग- अलग कीमत

DDA ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ वे लोग भी ले सकते हैं जिनके दिल्ली में स्वयं के फ्लैट और जमीन है. DDA ने फ्लैट के लिए Online आवेदन शुरू कर दिए है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत EWS और LIG श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में EWS श्रेणी के फ्लैट की कीमत 7.91 लाख रुपए से लेकर 12.42 लाख रुपए तक प्रस्तुत की गई थी वही LIG श्रेणी के फ्लैट के लिए 15,00,000 से 25,00,000 रूपये तक की पेशकश की गई थी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button