नई दिल्ली

DDA की हाउसिंग स्कीम बुरी तरह से फैल, मार्केट से 10% रेट मे भी नहीं बिक रहे है फ्लैट्स

नई दिल्ली :- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 6 जनवरी को तीन हाउसिंग स्कीम शुरू की थीं। इन स्कीमों का मकसद कमजोर वर्ग के लोगों को घर देना था। लेकिन लोगों ने इनमें ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक DDA ने तीनों स्कीमों के तहत कुल 9,887 फ्लैट बेचने के लिए रखे थे लेकिन अब तक केवल 2,628 फ्लैट ही बिक पाए हैं। यह कुल फ्लैटों का सिर्फ 26.5% है। पिछले कई साल से डीडीए की स्कीमें लगातार फ्लॉप हो रही हैं। इसकी वजह यह है कि डीडीए के फ्लैट्स का आकार बहुत छोटा है। साथ ही इनमें सुविधाओं की कमी है। ये फ्लैट ऐसी जगहों पर बनाए गए हैं जहां ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है।DDA ने सबका घर आवास योजना के तहत, नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर में 9,079 फ्लैट बेचने के लिए रखे थे। इनमें महिलाओं, वॉर विडोज, ऑटोरिक्शा चालकों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 25% छूट भी दी गई थी। इन फ्लैटों में से 769 HIG और MIG के थे जबकि बाकी EWS और LIG फ्लैट थे। DDA के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि इस योजना के तहत सिर्फ 2,440 फ्लैट ही बिक पाए हैं। इनमें से 2,000 फ्लैट EWS कैटेगरी के हैं। मतलब ज्यादातर सस्ते वाले फ्लैट ही बिके हैं।
building house colony flat property

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मेट्रो को मंजूरी

शुरुआत में DDA ने इस स्कीम के तहत 7,579 फ्लैट बेचने के लिए निकाले थे। लेकिन 24 जनवरी के एक सर्कुलर के मुताबिक सस्ते फ्लैट्स की भारी मांग को देखते हुए DDA ने 500 अतिरिक्त EWS फ्लैट इस योजना में जोड़ दिए। इसके बाद 10 फरवरी को DDA ने 1,000 और फ्लैट इस योजना में शामिल किए। यानी मांग ज्यादा होने पर DDA ने और फ्लैट बिक्री के लिए निकाले। अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के मंजूर होने के बाद से नरेला में फ्लैटों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। पिछले साल 6 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-नत्थूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी थी।

दूसरी योजना श्रमिक आवास योजना के तहत DDA ने नरेला में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 700 EWS फ्लैट 25% की छूट पर देने की पेशकश की थी। वरिष्ठ DDA अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सिर्फ 105 फ्लैट ही बिके हैं। सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना के तहत फ्लैट बेचने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 ई-ऑक्शन के तहत, DDA ने वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी जैसे इलाकों में LIG, MIG और HIG कैटेगरी के 108 फ्लैट बेचने के लिए निकाले थे। DDA अधिकारी ने बताया कि अब तक इनमें से 83 फ्लैट बिक चुके हैं। यह योजना ऑनलाइन नीलामी के जरिए चल रही है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button