Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से भी सस्ता एयरपोर्ट NCR में हुआ शुरू, केवल 1500 लगेगा किराया
गाजियाबाद :- दिल्ली के नजदीक स्थित गाजियाबाद से शीघ्र ही पंजाब समेत छह राज्यों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है. जल्द ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी. स्टार एयरलाइंस की ओर से शुरू होने वाली इस हवाई सेवा की बुकिंग की भी शुरुआत हो चुकी है. आई इस बारे में जानते हैं कि कहां से हवाई सेवा शुरू होगी, किराया क्या रहने वाला है तथा समय क्या होगा.
कौन से शहरों के लिए होगी उड़ान
अगर इस बारे में बात करें कि कौन से शहरों के लिए उड़ान होने वाली है तो आपको बता दें कि बेगलुरु,जालंधर (पंजाब),नांदेड़ (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना),किशनगढ़ (राजस्थान) तथा आदमपुर (जालंधर) के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. 31 मार्च से नांदेड़ से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होंगी वहीं अप्रैल तक चित्रकूट, लखनऊ, पिथौरागढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, देहरादून, लुधियाना, बठिंडा के लिए भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी. बेंगलुरु-जालंधर के लिए 76 सीट वही 64 सीट इकॉनोमी और 12 सीट बिजनेस क्लास के लिए होगी.
किस प्रकार होगा किराया
- हिंडन से जालंधर:
- इकॉनोमी क्लास – 1,500 रुपये से शुरूआत
- बिजनेस क्लास – 5,555 रुपये से शुरूआत
- हिंडन से नांदेड़:
- इकॉनोमी क्लास – 5,600 रुपये से शुरूआत
- बिजनेस क्लास – 8,888 रुपये से शुरूआत
- हिंडन से बेंगलुरु:
- इकॉनोमी क्लास – 8,600 रुपये से शुरूआत
- बिजनेस क्लास – 17,777 रुपये से शुरूआत
इस प्रकार रहेगा उड़ान का समय
गाजियाबाद से नांदेड़ विमान शाम 4:15 बजे उड़ान भरेगा वहीं नांदेड़ से हैदराबाद हफ्ते में चार दिन, शाम 4:30 बजे, हैदराबाद से नांदेड़ सुबह 8:45 बजे,नांदेड़ से बेंगलुरु: सुबह 9:00 बजे, बेंगलुरु से गाजियाबाद सुबह 8:35 बजे, गाजियाबाद से जालंधर सुबह 11:00 बजे तथा जालंधर से गाजियाबाद शाम 4:15 बजे विमान उड़ान भरेगा.