Delhi Auto Taxi Strike: घर से निकलने से पहले रखें ध्यान, दिल्ली में इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो- टैक्सी और स्कूल कैब
नई दिल्ली :- ऑटो- टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से पिछले काफी समय से किराए में बढ़ोतरी की दिल्ली सरकार से मांग की जा रही है. इसके साथ ही यूनियन की तरफ से एग्रीग्रेटर पॉलिसी 2023 का भी लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी सिलसिले में पिछले महीने की 29 तारीख को मीटिंग भी हुई थी. इस Meeting के दौरान Delhi Government की तरफ से 1 हफ्ते का समय मांगा गया था और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया था.
सरकार नहीं दे रही ऑटो- टैक्सी यूनियन की मांगों की तरफ ध्यान
अब काफी समय बीत चुका है, अभी तक भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिस वजह से ऑटो टैक्सी और स्कूल कैब यूनियन में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने सरकार को दो दिवसीय हड़ताल करने की चेतावनी दी है. All Delhi ऑटो- टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो टैक्सी और स्कूल कैब चालकों को अभी तक भी किसी प्रकार की कोई भी राहत प्रदान नहीं की गई है.
3 जुलाई से दिल्ली में 2 दिन की हड़ताल
साथ ही उन्होंने कहा कि हम एग्रिग्रेटर पॉलिसी 2023 का भी विरोध कर रहे हैं जिस पर भी किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में हम कैसे अपनी मांगों को Government तक पहुंचाए, हमें समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में हमें मजबूर होकर आगामी 3 जुलाई से 2 दिनों की हड़ताल करनी होगी. ऑटो- टैक्सी और स्कूल कैब संचालकों की तरफ से दिल्ली सरकार को चेतावनी दी गई है. अगर उनकी मांगों पर किसी प्रकार का कोई भी विचार विमर्श नहीं किया गया, तो दिल्ली में टैक्सी सेवा को ठप कर दिया जाएगा.
इन मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे ऑटो- टैक्सी यूनियन
ऑटो टैक्सी यूनियन की तरफ से लगातार किराए में वृद्धि की मांग की जा रही है, साथ ही ऑटो की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने, ऑटो फाइनेंसर माफिया पर शिकंजा कसने, ओला व उबर ऐप पर प्रतिबंध लगाने और बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रही रिक्शाओं आदि को जब्त करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर यूनियन की तरफ से सरकार को One Week का समय दिया गया है. अगर इस दौरान भी उनकी मांगों पर किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं बनती, तो वे अपने सहयोगी ऑटो टैक्सी और स्कूल के वाहन चालकों के साथ मिलकर दो दिवसीय हड़ताल करेंगे.