Delhi Cheapest Market: ये हैं दिल्ली के 5 सबसे सस्ते बाजार, सिर्फ 1000 रुपये में भर सकेंगे झोला
नई दिल्ली, Delhi Cheapest Market :- आज हर किसी को शॉपिंग करने का बेहद शौक होता है. जब भी शॉपिंग की बात आती है तो हर किसी के मन में खुशी के घोड़े दौड़ने लग जाते हैं. महिलाएं और लड़कियां तो शॉपिंग की बेहद शौकीन होते हैं. अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में शॉपिंग करने जाते हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो शॉपिंग के लिए एकदम Perfect है. जहां आप मात्र 1000 रूपये में झोला भरकर सामान घर ला सकते हैं.
करोल बाग मार्केट
दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में स्थित करोल बाग मार्केट शॉपिंग के लिए काफी मशहूर Place है. यहां पर आपको वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़ों और ट्रेडिशनल वियर की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी. इस मार्केट में जाने के बाद आप खाली हाथ वापस घर नहीं जा सकते, क्योंकि यहां पर मिलने वाले सामान की कीमत बेहद कम और Quality बेहद अच्छी होती है. Street शॉपिंग करने वाले भी 100- 100 रुपए में काफी अच्छी चीजें खरीद सकते हैं. यहां पर पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन की मेट्रो लेनी होंगी. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग ही है.
सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है. यहां पर आपको 50 रुपए में Top और मात्र 100 रूपये में जींस मिल जाएगी. इतनी सस्ती होने के कारण इस मार्केट में लड़कियों की जान बसती है. यहां पर आप अपनी इच्छानुसार रुपए कम भी करवा सकते है. केवल सोमवार को छोड़कर शेष 6 दिन यह Market खुली रहती है. इस मार्केट में आने के लिए Pink मेट्रो लाइन का प्रयोग करना होगा. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन ही है.
लाजपत नगर मार्केट और जनपथ मार्केट
जब भी ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती है तो इस मार्केट से अच्छी कोई Market नहीं हो सकती. इस मार्केट में आपको सिर से लेकर पांव तक का सारा सामान बेहद कम कीमत पर मिल जाएगा. इसके अलावा यहां पर Shoes और सैंडल के भी बहुत सारे Option देखने को मिल जाएंगे. इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है. इसके अलावा दिल्ली की जनपथ Market भी काफी मशहूर मार्केट है. इस मार्केट में आपको ड्रेस, ज्वेलरी, सैंडल और हैंडबैग सब कुछ सस्ते दामों में मिल जाएगा. इसके अलावा इस मार्केट में 200 रूपये तक का टॉप और 300 रूपये तक की जींस मिल जाएगी. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ मेट्रो स्टेशन ही है.
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक मार्केट पुरानी दिल्ली की आन बान शान है. चांदनी चौक मार्केट में शॉपिंग करना लोगों को काफी पसंद है. इस मार्केट में आपको शादी की ज्वैलरी, लहंगा, शेरवानी वेडिंग एक्सेसरीज से लेकर रजाई, कंबल, ड्राइफ्रूट, बर्तन और किताब सभी चीजें बेहद कम कीमत पर मिलती है. हालांकि यहां पर आपको पैदल जाना पड़ेगा क्योंकि यहां पर गलियां बहुत छोटी- छोटी और तंग है. इस मार्केट में जाने के लिए आपको Yellow लाइन मेट्रो लेनी होगी. इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन ही है.