Delhi Facts: क्या आप भी होते हैं कंफ्यूज NCR, दिल्ली और पुरानी दिल्ली में, जानें इनसे जुड़े अनसुने फैक्ट्स के बारे में
नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली का हमारे इतिहास में काफी महत्व है. जब हम दिल्ली के इतिहास के बारे में बातें करते हैं, तो इसमें हमें पुराने इतिहास से लेकर आधुनिकता की झलक देखने को मिलती है. अधिकतर आप सभी लोगों ने देखा होगा कि लोगों में इस बात की काफी कंफ्यूजन बनी रहती है कि दिल्ली, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, NCR क्षेत्र क्या है? आज की यह खबर देखने के बाद आपको इस प्रकार का कोई भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा. आज हम आपको इन नामों से जुड़े इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
जानिए पुरानी दिल्ली के इतिहास के बारे में
दिल्ली का इतिहास ईसा पूर्व छठवीं शताब्दी का बताया जा रहा है. यहां पर अलग- अलग 7 शासकों का शासन रहा, जिसमें खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैयद वंश, लोधी और अंत में मुगलों ने राज किया. चंद्रबरदाई की रचना पृथ्वीराज रासो में तोमर वंश के राजा अनंगपाल तोमर को दिल्ली का संस्थापक बताया गया है. तोमर वंश का शासन काल दिल्ली में 900 ईस्वी से 1200 ईसवी तक रहा. वहीं कुछ इतिहासकारों का मानना है कि दिल्ली शब्द दहलीज से बना हुआ है जिसका मतलब चौखट होता है. इसे सिंधु गंगा समभूमि के प्रवेश द्वार के तौर पर देखा जाता है.
पुरानी दिल्ली की फेमस इमारतें
पुरानी दिल्ली की बात की जाए, तो पुरानी दिल्ली में मुगल काल के भवन, मकबरे आदि काफी ऐतिहासिक स्थल देखने को मिल जाएंगे. मशहूर बाजार जैसे चांदनी चौक, खारी बावली का मसाला बाजार, दरीबा कलां, चोर बाजार आदि भी पुरानी दिल्ली में ही है. वही जामा मस्जिद, लाल किला, दिल्ली गेट, अजमेरी गेट आदि भी पुरानी दिल्ली में ही आते हैं.
कब डली थी नई दिल्ली की आधारशिला
नई दिल्ली की आधारशिला 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार के दौरान अंपायर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर जॉर्ज पंचम ने रखी थी. इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर ने मुख्यतः डिजाइन किया था. देश में नई राजधानी का उद्घाटन 13 February 1931 को हुआ था. दिल्ली देश की राजधानी है, जो कि एक केंद्र शासित प्रदेश है. नई दिल्ली में 11 जिले शामिल है. वही दिल्ली उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिशा में हरियाणा राज्य से घिरी हुई है. जिनमें नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट, वेस्ट, साउथ, साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट, न्यू दिल्ली, शाहदरा और ईस्ट शामिल है.
एनसीआर से जुड़ा हुआ इतिहास
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी कि एनसीआर की बात की जाए तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के शहर भी एनसीआर में शामिल है. दिल्ली से कई 100 किलोमीटर तक एनसीआर का विस्तार है. बता दे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र 1985 के नियोजन बोर्ड के कानून के अनुसार एनसीआर में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुल 23 जिलों को शामिल किया गया है. दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के करनाल, जींद, गुरुग्राम, भिवानी, पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, रोहतक आदि जिले शामिल है.