नई दिल्ली

Delhi News: अब दिल्ली में रात 10 बजे के बाद भी खुले रहेंगे बाजार, जमकर कर सकेंगे खरीददारी

नई दिल्ली :- दिल्ली के कुछ बाजार जैसे सरोजनीनगर, जनपथ, करोलबाग में आप मात्र रात 10 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं. रात को 10:00 बजने के बाद यह मार्केट सूने हो जाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली सरकार की तरफ से इन बाजारों में केवल रात 10:00 बजे तक ही खरीदारी करने की अनुमति दी गई है. फिलहाल दिल्ली सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Market

किसी भी वक्त कर पाएंगे खरीददारी 

आपको बता दें कि Delhi सरकार ने रात में खरीदारी करने के समय को बढ़ा दिया है. अब आप रात में भी खरीदारी कर सकते हैं. AAP के प्रमुख नेता और  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की 155 दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को अब चौबीसों घंटे खुला रखने की अनुमति प्रदान की है. यानी कि अब आप किसी भी वक्त खरीदारी कर सकते हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने भी दिल्ली सरकार के इस निर्णय की तारीफ की है.

Night Shift में काम करने वालों को फायदा 

CTI ने एक बयान में कहा कि इस फैसले के बाद दिल्ली में कारोबारी माहौल उत्पन्न होगा और लोग रात को भी Shopping कर पाएंगे. विशेषकर आईटी कंपनियों, BPO स्टार्टअप कंपनियों को इस फैसले से काफी फायदा मिलेगा. कोरोना के बाद से लगे Ban के कारण जो Office 24 घंटे खुले रहते है वहाँ के कर्मचारियों को खाने की समस्या हो रही थी. ऐसे में यह फैसला उनके लिए भी राहत भरा है. जो लोग Night Shift में काम करते हैं उन्हें भी इसका फायदा होगा क्योंकि अब रात में भी खाने पीने की चीजों के लिए होटल या Restaurants इत्यादि खुले रहेंगे. इस फैसले से कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी काफी लाभ होगा.

बनेंगे नौकरी के और मोके 

दिल्ली सरकार की तरफ से हामी भरने के बाद अब मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास File भेजी गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में कारोबारी वातावरण में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में यह फैसला लेना अहम था.  दिल्ली सरकार ने पिछले दो सालों में अब तक 523 दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति प्रदान की है. दिल्ली सरकार का कहना है कि वर्ष 1954 से 2022 तक सिर्फ 269 प्रतिष्ठान ही ऐसे थे जिन्हें 24 घंटे खुले रखने की अनुमति प्राप्त थी. सरकार का कहना है कि इस फैसले से दिल्ली में नौकरी के लिए नए मौके उपलब्ध होंगे तथा इसके साथ ही जरूरत की चीजें और विभिन्न प्रकार की Services देने में भी सहायता होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button