नई दिल्ली

Delhi Lockdown News: दिल्ली में 3 दिन के ‘मिनी लॉकडाउन’ की तैयारी, शराब की दुकानों को बंद करने के लिए आया ये अपडेट

नई दिल्ली :- देश की राष्ट्रीय राजधानी Delhi में 8 से 10 सितंबर तक G-20 सबमिट का आयोजन किया जाना है. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि  हिस्सा लेने वाले हैं ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही और सामान्य रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

wine shop theka 2

पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों से मांगी माफी 

स्कूल कॉलेज इत्यादि की भी छुट्टी रहेगी. Delhi में इस 3 दिन के बंद को Lockdown कहा जा रहा है. इन प्रतिबंधों के लिए पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से पहले ही माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेहमान आ रहे हैं और इसके लिए सबका सहयोग देना अनिवार्य है. हालांकि, राज्य और केंद्र सरकार के अतिरिक्त पुलिस ने इन छुट्टियों को लेकर विस्तृत Guidelines जारी की हैं. आपको बता दें कि दूध, सब्जी, फल, किराना और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. नई दिल्ली क्षेत्र में भी जरूरी सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है.

Hospital जाने पर नहीं होगी कोई रोक 

अस्पताल जाने पर कोई आपको नहीं रोकेगा. रेलवे स्टेशन और Airport जाने के लिए भी छूट होगी. Delhi में 8-10 सितंबर के बीच Metro भी पहले की तरह कार्यरत रहेगी. आप मेट्रो के माध्यम से कहीं भी आ जा सकते हैं. नई दिल्ली को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बस सेवा भी जारी रहेंगी. हालांकि, बाहर से आने वाले ऐसे वाहनों को दिल्ली में Entry नहीं दी जाएगी, जिनकी मंजिल दिल्ली में नहीं है. अगर आप नई दिल्ली क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको बता दें कि उस दिन शराब की दुकानें, पब और क्लब आदि बंद मिलेंगे.

लोग एकत्रित कर रहे तीन दिन का स्टॉक 

नई Delhi क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मॉल, बाजार आदि नहीं खुलेंगे. हालांकि दिल्ली के दूसरे इलाकों में किसी तरह का Ban नहीं होगा. रोज की तरह सभी दुकानें खुली रहेगी. शराब की दुकानों को लेकर भी कोई Ban नहीं है. हालांकि, दुकानों के बंद रहने की आशंका में लोग पहले से शराब खरीदकर Stock कर रहे है. न केवल दिल्ली बल्कि नोएडा और गुरुग्राम में भी लोग तीन दिन का स्टॉक एकत्रित कर रहे हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button