नई दिल्ली

Delhi News: घाटे मे चल रही DTC साल के अंत तक बेड़े में शामिल करेंगी 1500 नई बसें, रखरखाव के लिए 12 डिपो बनकर तैयार

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है. जिसके तहत 1500 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली सरकार DTC के बेड़े में शामिल करेगी. यह बसें 15 November तक दिल्ली पहुंच जाएगी, जिसके लिए 12 बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का काम भी काफी जोरों शोरों से किया जा रहा है. इसके पीछे दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाना है. इस योजना के जरिए साल 2025 तक बसों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार से ज्यादा करना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dtc

पुरानी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जा रहा है 

मौजूदा समय में दिल्ली परिवहन निगम की करीब 7000 बसें सड़कों पर चल रही है, इनमें से अधिकतर बसें तो काफी पुरानी हो चुकी है जिन्हें बदलकर उनकी जगह नहीं इलेक्ट्रिक बसे लाई जा रही है. DTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए रोहिणी वन, रोहिणी टू, मायापुरी, नेहरू प्लेस, सुभाष प्लेस, वजीरपुर और BBM डिपो में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया. हसनपुर, सुखदेव विहार, कालकाजी और सावदा घेवड़ा डिपो में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में है. इन सभी चार्जिंग स्टेशनों में अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा.

दिसंबर 2025 तक 10,000 से ज्यादा बसें दौड़ेंगी

वही दिसंबर 2025 तक 6380 इलेक्ट्रिक Buses और लाने का लक्ष्य रखा गया है. यदि यह काम तय की गई समय सीमा के अंदर पूरा हो जाता है, तो दिसंबर 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर आपको कुल 10,000 से ज्यादा बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. इनमें आठ हजार से ज्यादा बसे इलेक्ट्रिक होगी.

बनकर बिल्कुल तैयार है यह 12 बस डिपो 

15 जुलाई तक दिल्ली में 350 नई इलेक्ट्रिक बसे आ जाएंगी, जिसके बाद 15 अगस्त को 250, 15 सितंबर को 300 और 15 नवंबर को 600 Buses राजधानी पहुंचेगी. इस प्रकार नवंबर महीने तक कुल 1500 नई बसें राजधानी की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी.डीटीसी की इन बसों के लिए रोहिणी वन, रोहिणी टू, मायापुरी, नेहरू प्लेस, सुभाष प्लेस, वजीरपुर, बीबीएम में डिपो तैयार हो चुके हैं. यहां 75 से 175 इलेक्ट्रिक बसों को पार्क व चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी. वही हसनपुर, सुखदेव विहार, कालकाजी, नारायण आदि जगहों पर डिपो का काम अंतिम चरणों में है, जहां 120 से 200 बसों को पार्क एवं चार्ज किया जाएगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button