वायरल वीडियो

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर लड़की ने किया सफर, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली :- जाम की मार में फंसी दिल्ली और NCR के लिए Metro Network एक वरदान की तरह साबित हुआ है. आए दिन हजारों लोग Metro में सफर करते हैं. हाल ही में Social Media पर एक Video Viral हो रही है, जिसमें एक लड़की बिकनी पहनकर दिल्ली Metro में सफर करती नजर आ रही है. इस लड़की की कई तस्वीरें Social Media पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में लड़की अलग – अलग Colour की बिकनी पहनी हुई है. वायरल फोटो और वीडियो को देखकर लोग तरह – तरह के Comments कर रहे है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro viral video

बिकिनी पहन किया Metro में सफर 

जैसे ही एक लड़की ने अपनी बिकनी पहन Metro में सफर करने की Video सोशल मीडिया पर Share की लोगों ने अपनी नाराजगी दिखानी शुरू कर दी. आपको बता दें कि लड़की ने अलग कलर की बिकनी पहनकर भी  सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की है. इससे पता चलता है कि वह पहले भी मेट्रो में सफर कर चुकी है तथा शरीर ढकने के लिए बहुत ही कम कपड़े पहनती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

बैग से खुद को छिपाया 

आपको बता दें कि इस Viral Video में लड़की Metro Seat पर बैठ कर खुद को बैंक से छुपाते हुई नजर आ रही है तथा इसके पश्चात वह Seat से उठ कर चली गई. एक Photo में वह अन्य यात्रियों के साथ यात्रा करती हुई दिखाई दे रही है. यह Video कब का है?  इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी इस लड़की के बारे में भी सूचना हासिल नहीं हो सकी है. परंतु, यह वीडियो Social Media पर बहुत तेजी से Viral हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लड़की से तरह – तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लड़की से सवाल पूछा है कि क्या पुरुष भी कम कपड़े पहनकर Metro में सफर कर सकते हैं? वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इस Video को Share करने वालों पर Action लेने की मांग कर रहे है.

लोगों ने दिए ऐसे Reaction 

वायरल हुए Photos और Video को देखकर एक युवक ने कहा कि अगर यही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है तो मुझे दुख है कि हमारी युवा पीढ़ी की लड़कियां ऐसे सशक्तिकरण का शिकार हो रही है और यही बेशर्म नारीवादी चाहती है. मैं इसे Culture का नरसंहार कहूंगी. इसके साथ ही एक अन्य युवक ने लिखा “आजादी – आधुनिकता के नाम पर यह सब”? क्या कहे हम समझ नहीं आ रहा. इसके साथ ही आपको बता दें कि एक अन्य User ने कहा कि यदि मैं कुछ कहूंगा तो कहा जाएगा कि मेरी सोच छोटी है. फिर भी इतना जरूर कहूंगा कि यह स्वतंत्रता नहीं है. बल्कि, मानसिक पागलपन है. बेहूदगी है. So – Called फेमिनिस्ट मुझे गालियां दे सकती है, परंतु यही सच है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button