Delhi Metro News: दिल्लीवासियों को मिला बड़ा गिफ्ट, द्वारका सेक्टर 25 के लिए बना नया मेट्रो स्टेशन
नई दिल्ली, Delhi Metro News :- दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली में रहने वाले लोगों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. देश की राजधानी दिल्ली की पॉश और हरित उपनगरी द्वारका को शीघ्र ही दो नई सौगात मिलेंगी. पिछले 1 साल से द्वारकावासी जिसके इंतजार में थे वो अब होने वाला है यानी की द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन शुरू होने वाला है.
AFL को सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक किया गया विस्तारित
दूसरी तरफ एयरपोर्ट एक्स्प्रेस लाइन (AEL) के सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के बीच बन रहे सब-वे की प्रतीक्षा है. इस सब-वे को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (DMRC) की तरफ से बनाया गया है. यह 735 मीटर लम्बा है, 7 मीटर चौड़ा तथा 4 मीटर ऊँचा है. इस सब वे का निर्माण बिल्कुल पूरा हो चुका है. DMRC का कहना है कि, यह दिल्ली का सबसे बड़ा सब वे है. यह सब-वे IICC के Project का भाग है. IICC को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) को द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित किया गया है.
पिछले 1 साल से लोग कर रहे हैं शुरू होने का इंतजार
फिलहाल AEL पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल तीन होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक पहुंचा जा सकता है. द्वारका सेक्टर 25 में जो नया मेट्रो स्टेशन बनाया गया है वह अंडरग्राउंड स्टेशन है. जिस पर बीच में ट्रायल भी पूरा हो चुका है और पिछले लगभग एक साल से लोग इसके शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि 17 सितंबर को IICC का उद्घाटन हो सकता है तथा संभावित है कि है AEL के द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 के बीच मेट्रो सेवा शुरू होगी.
सुरक्षा के मद्देनज़र लगाए गए हैं CCTV कैमरे
वहीं सब-वे को भी यात्रियों के लिए खोला जा सकता है. इस सब-वे में दो Entry Gate हैं, जो IICC के कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल अरीना के पास मौजूद है. इसमें 8 एस्केलेटर और 4 Lift लगाई गई हैं. सब-वे की दीवारों को शीशे से बनी कलाकृतियों से सुसज्जित किया गया है, वहीं सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है जिसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.