नई दिल्ली

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने जारी किया बड़ा आदेश, इस मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक

नई दिल्ली :- नए साल के जश्न के दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DMRC ने एडवाइजरी जारी की है। 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। रात 8 बजे से क्यूआर टिकट जारी नहीं होंगे। अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं नियमित रहेंगी। यात्रियों से सहयोग की अपील।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi metro

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।

नए साल के जश्न में कोई भंग न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी तैयारी कर ली है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर भीड़ को रोकने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसमें कहा गया है कि हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, रात 8:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए होंगे। बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें। डीएमआरसी ने कहा कि यात्री अपने सुविधानुसार प्लान करके यात्रा करें।

ट्रैफिक पुलिस ने भी कर ली है तैयारी

बता दें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी नए साल के चलते कनॉट प्लेस में वाहनों के एंट्री को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नए साल के आगमन की तैयारियों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी अपने स्तर से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तैयारी कर ली है। कई स्थानों पर वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, तो कई मार्गों पर डायवर्जन होगा। इसके अलावा कई मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी।

पियक्कड़ों के लिए पुलिस का विशेष अभियान

स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन-2 अजय चौधरी ने बताया कि पूरी दिल्ली के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है। जश्न के माहौल में हुड़दंग मचाने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्थाएं 31 दिसंबर की रात आठ बजे से लागू हो जाएंगी।

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button