Delhi Metro News: जल्द सेवा में हाजिर होगी दिल्ली मेट्रो की ये 65 KM लम्बी नई लाइन, आपस में कनेक्ट होंगे ये 4 क्षेत्र
नई दिल्ली, Delhi Metro News :- दिल्ली मेट्रो फेज का कार्य चार चरणों में पूरा किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले चरण का कार्य जुलाई महीने से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर तक करीब 3 किलोमीटर का हिस्सा खोला जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से मेट्रो फेस 4 के कॉरिडोर पर परिचालन सेवा की निगरानी और नियंत्रण के लिए नए परिचालन नियंत्रण कक्ष तैयार कर लिए गए हैं. इसी संबंध में मेट्रो प्रबंधन निदेशक डॉक्टर विकास कुमार की तरफ से बुधवार को इनका उद्घाटन भी किया गया.
दिल्ली में बनेगें 65 Km लम्बे 3 कोरिडोर
तीन कॉरिडोर के अलावा भी रेड लाइन और येलो लाइन कॉरिडोर पर परिचालन का नियंत्रण होगा. इसके बनने से त्वरित फैसले लेने और घटनाओं का समाधान करने में भी सहायता मिलने वाली है. 65.20 KM के तीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे जो मौजपुर से मजलिस पार्क / एयरोसिटी से तुगलकाबाद और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक होंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रोजेक्ट का 42 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 तक पूरा काम पूरा हो जाएगा. मौजूदा समय में मजलिस पार्क के 12 किलोमीटर कॉरिडोर का 44 फ़ीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है.