दिल्ली मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 किलोमीटर से ज्यादा का कॉरिडोर अंडरग्राउंड
नई दिल्ली :- दिल्ली मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। डीएमआरसी ने मैजेंटा लाइन के चौथे चरण के विस्तार के तहत हैदरपुर-बादली मोड़ के पास अपने अब तक के सबसे ऊंचे रूट का निर्माण कर कमाल कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मैजेंटा लाइन के चौथे चरण के विस्तार के तहत 490 मीटर का हिस्सा 28.362 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। यह धौला कुआं में पिंक लाइन के 23.6 मीटर के रिकॉर्ड से अधिक है।
40 किलोमीटर से ज्यादा का कॉरिडोर अंडरग्राउंड
बयान के अनुसार, स्थान की कमी के कारण चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया गया और वैकल्पिक सहायता प्रणालियों को शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि व्यवधानों से बचने के लिए निर्माण कार्य रात के दौरान करने की योजना बनाई गई थी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि रात में निर्माण कार्य करने से यह सुनिश्चित हुआ कि नियमित यात्री सेवाएं अप्रभावित रहें। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मेट्रो के चौथे चरण के अंतर्गत पांच अलग-अलग कॉरिडोर पर 86 किलोमीटर नई लाइन बनेगी। इस फेज में करीब 40 किलोमीटर से ज्यादा का कॉरिडोर अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इस भूमिगत कॉरिडोर में करीब 27 स्टेशन पड़ेंगे।
अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा
डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार चौथे फेज में पुरानी दिल्ली के नबी करीम, सदर बाजार, अजमल खान पार्क, साउथ दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड समेत नई दिल्ली के कई इलाकों से अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा चौथे फेज में एयरोसिटी (दिल्ली एयरपोर्ट) से साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से आरके आश्रम मार्ग तक कॉरिडोर को भूमिगत रखने की योजना है।