Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के समय में बड़ा बदलाव, अब रात 12:20 तक दौड़ेगी मेट्रो
बहादुरगढ़ :- मेट्रो में सफर करने वालों यात्रियों के लिए Delhi Metro रेल कॉरपोरेशन की तरफ से बड़ी खबर आई है. यदि आप भी मेट्रो से सफर करने के शौकीन हैं, और आने वाले दिनों में आपको मेट्रो से कहीं जाना है तो मेट्रो में जाने से पहले एक बार Metro के समय के बारे में जरूर जान ले. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL मैच खेला जाएगा जिसके चलते दिल्ली Metro रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के समय में बदलाव किया है, इसलिए आगामी दिनों में कहीं जाने से पहले मेट्रो का समय अवश्य देख ले.
IPL मैच के कारण Delhi Metro के समय में हुआ बदलाव
दिल्ली में होने वाले IPL के कारण मेट्रो का समय 30 से 45 मिनट बढ़ा दिया गया है. ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्ति नगर के लिए Metro 11:00 बजे मिलेगी यह समय केवल IPL मैच वाले दिन ही रहेगा. उसके बाद से मेट्रो का वही समय लागू हो जाएगा. IPL मैच देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसे तो IPL मैच शुरू हो चुका है लेकिन इनमें से कुछ मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
IPL देखने के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने IPL देखने वाले लोगों की सुविधा के लिए समय में विस्तार करने का फैसला लिया है. मेट्रो की प्रत्येक लाइन की अंतिम गाड़ी का समय 30 से 45 मिनट बढ़ा दिया गया है. Green लाइन यानी की कीर्ति नगर, इंद्रलोक से बहादुरगढ़ लाइन पर भी यह नियम लागू रहेगा. वैसे तो इंद्रलोक और कीर्ति नगर से आखरी गाड़ी रात 11:00 बजे मिलती हैं परंतु समय में बदलाव के कारण कीर्ति नगर से रात 12:30 बजे और इंद्रलोक से 12:20 पर मेट्रो मिलेगी. इसके अलावा ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक के लिए अंतिम ट्रेन 10:40 की बजाए 11:30 बजे और कीर्ति नगर के लिए 10:46 की बजाए 11:35 पर अंतिम मेट्रो मिलेगी.
इन इन दिनों लागू रहेगा Delhi Metro का बदला समय
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि IPL मैच के चलते 4, 11, 20 और 29 अप्रैल तथा 6, 13 व 20 मई को बदला हुआ समय लागू रहेगा. जबकि अन्य दिनों में मेट्रो पहले वाले सामान्य समय पर ही मिलेगी. इन दिनों दिल्ली गेट मेट्रो Station पर प्रीवेंटेड टोकन काउंटर, अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन और अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था भी की जाएगी. ताकि मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े.