Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, अबकी बार आंटियों की वजह से वीडियो हुई वायरल
नई दिल्ली :- दिल्ली Metro के वीडियो वायरल (Delhi Metro Viral Video) होने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो जाता है. DMRC की तरफ से इस बारे में सख्त हिदायत दी गई है लेकिन फिर भी लोग उसे अनसुना कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो से लगातार अजीबोगरीब हरकतें करने वाले लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Couple का Kissing Video हुआ Viral
पिछले दिनों भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए थे जिनमें एक लड़की बिकिनी पहनकर मेट्रो में सफर कर रही थी तो एक लड़का अश्लील हरकतें करता दिखाई दिया. मेट्रो की तरफ से भी इस बारे में कड़ा रुख अपनाया गया है मगर लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होने का सिलसिला अभी रूका नहीं है. पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कपल Kissing करता दिखाई दे रहा है. Viral हो रहे इस वीडियो में कपल को किस करते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच मेट्रो में मौजूद आंटियां मेट्रो में इस दृश्य को देखकर आग बबूला हो जाती है.
Kalesh B/w Aunties and a Couple inside Delhi Metro( Aunty didn’t like the way they are standing inside Metro) pic.twitter.com/uOXc29m3Y5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 26, 2023
दो आंटियां कपल को देने लगी लेक्चर
दोनो आंटियां गुस्से से लाल पीली हो जाती है और Couple को शर्म का Lecture दें डालती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों आंटियां और कपल आपस में भिड़ चुके हैं. आंटियों ने जब इस प्रेमी जोड़े को टोका तो उन्हें बुरा लग गया और लड़का उनसे धमकी भरे अंदाज से उलझ पड़ा. वीडियो में आंटी कह रही हैं कि “यह गलत नहीं तो और क्या है ? थोड़ी शर्म भी होनी चाहिए.” जबकि इसके जवाब में लड़का कहता है कि “क्यों शर्म करेंगे? क्या कर रहे हैं हम?”. फिर लड़की ने कहा, “हम बस खड़े ही तो हैं. ” इसके बाद आंटी बोलती है कि “ऐसे खड़े होते हैं?”.
काफी लंबी चली बहस
इस बहसबाजी के बीच में आंटी ने कहा, “बड़े बदतमीज़ हो तुम लोग. ” इस पर कपल भड़क उठा और आंटियों को खरी- खरी सुनाने लगा. दोनों में काफी लम्बी बहस चली. यह वीडियो Twitter पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसको अब तक 4 लाख से ज्यादा Views मिल चुके हैं. Users की तरफ से आंटियों की टोकाटाकी को गलत बताया है और कहा कि उन्हें दूसरों के मामले में दखल नहीं देना चाहिए.