Delhi Metro: इस ट्रिक से सिर्फ 10 रुपये में घूम लेंगे पूरी दिल्ली, लेकिन भूलकर न करें ट्राई
नई दिल्ली :- दिल्ली जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में Metro एक वरदान की तरह साबित हुई है. Metro का सफर हमें जाम से बचाकर हमारे समय की बचत करता है. इसके साथ ही Metro का किराया भी काफी कम होता है, परंतु फिर भी Delhi Metro में बिना टिकट सफर करने वालों की खबरें आए दिन देखने और सुनने को मिल ही जाती है. कुछ लोगों को दिल्ली Metro का किराया ज्यादा लगता है इसलिए वह बिना टिकट के ही Metro में घुसने की कोशिश करते हैं.
केवल 10 रूपये में करें Delhi Metro का सफर
यदि आपको भी Delhi Metro का किराया ज्यादा लगता है तो हाल ही में इन दिनों Social Media पर Viral हुए एक Video को देखें. इस वीडियो में एक लड़का आपको केवल 10 रुपये में दिल्ली मेट्रो में सफर करने की Trick बता रहा है, परंतु हमारी आपको सलाह है कि आप इस Trick को ना अपनाएं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
वायरल वीडियो में दी गई जानकारी
वायरल वीडियो में एक लड़का एक पेपर पर Delhi Metro का नक्शा बनाता है. इस नक्शे में वह लड़का आपको Example देकर समझाता है कि आप कैसे केवल 10 रुपये में Metro का सफर कर सकते हैं. इस वीडियो में वह लड़का बताता है कि मान लीजिए सुरेश तथा राजू दो दोस्त हैं जिनमें से सुरेश चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक के लिए सफर करता है. वहीं दूसरी तरफ राजू रोज हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक जाता है. 1 दिन दोनों दोस्त मिलकर तय करते हैं कि सुरेश चावड़ी बाजार से आते हुए केवल नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक के लिए Token लेगा तथा राजू रोज हुड्डा सिटी सेंटर से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के लिए टोकन लेगा. परंतु दोनों अपने सफर के बीच में क़ुतुब मीनार पर मिलकर अपने टोकन को Exchange कर लेंगे और इस प्रकार दोनों सिर्फ 10 – 10 रुपये में पूरा सफर तय कर सकेंगे.
₹ 50 travel with ₹ 10 ticket…!! Two people together can fool #DelhiMetro in this way… Let’s see what #OfficialDMRC has to say on this..#DelhiMetro #viralvideo #TrendingNow #TrendingNews #ViralNews #DelhiNews #RedditVideo pic.twitter.com/ccmZyeDQI1
— SuVidha (@IamSuVidha) April 13, 2023
यह Trick ना अपनाने की सलाह
Viral Video को देखकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं. ऐसा करना Metro के नियमों के भी खिलाफ है. हम भी आपको इस प्रकार की किसी Trick को अपनाने के लिए नहीं कहेंगे. इस फार्मूले को अपनाने वाले लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि ऐसा करना Possible नहीं है. क्योंकि तब तक उनका Time Out हो चुका होगा तथा उसके बाद आपको Fine भी भरना पड़ सकता है. अतः आपसे हमारी सलाह है कि आप इस प्रकार के किसी Trick को ना अपनाएं.