Delhi Mumbai Expressway: अब दिल्ली से राजस्थान पहुंचना होगा बिल्कुल आसान, महज साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा सफर
गुरुग्राम :- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े – बड़े शहरों से Connect करने के उद्देश्य से Delhi Mumbai Expressway का निर्माण किया जा रहा है. Delhi Mumbai Expressway का राजस्थान में दौसा से सवाई माधोपुर का पैकेज दिसंबर से चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. यहां का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस Highway के शुरू होने से अब दिल्ली से सवाई माधोपुर तक 7 घंटे की बजाय केवल साधे साढे तीन – चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
अलीपुर दौसा भाग हुआ चालू
एक्सप्रेसवे का निर्माण बेहतर तरीके से करने के लिए इसे कई Package में बांटा गया है. Expressway की शुरुआत सोहना के नजदीक गांव अलीपुर से होती है. गौरतलब है कि अलीपुर से राजस्थान के दौसा तक का भाग चालू किया जा चुका है. अब दौसा से सवाई माधोपुर तक के पैकेज को चालू करने की तैयारी की जा रही है. 2 महीने के भीतर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
रणथंबोर बना यात्रियों का आकर्षण केंद्र सवाई माधोपुर से रणथंबोर बाघ अभ्यारण की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है. ऐसे में Expressway के चालू होने से रणथंबोर बाघ अभ्यारण में भी पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वर्तमान समय में इस एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन औसतन 20,000 वाहन चलाते हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि सवाई माधोपुर का भाग चालू होने से यहां पर वाहनों की संख्या में लगभग 10,000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सवाई माधोपुर के आसपास कई जिले भी हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक वहां पहुंच सकते हैं.
NHAI के अधिकारी का बयान
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी हरीश शर्मा ने बताया कि दिसंबर से दौसा से सवाई माधोपुर का Package शुरू कर दिया जाएगा. उससे आगे के पैकेज पर भी तेजी से काम चल रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अगले साल तक इस Project को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.