नई दिल्ली

Delhi NCR News: दिल्ली- हरियाणा के बीच रैपिडेक्स कॉरिडोर में हुआ बड़ा बदलाव, अब ये होगा नया रूट

नई दिल्ली, Delhi NCR News :- सरकार के द्वारा दिल्ली – हरियाणा रैपिडक्स कॉरिडोर में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. अब यह Line गुरुग्राम के Cyber Hub, राजीव चौक,  हीरो होंडा चौक तथा खेड़की दौला स्टेशन के साथ पूरा गुरुग्राम Expressway Extension से होकर गुजरेगा. आपको बता दे कि इससे पहले कॉरिडोर का एलाइनमेंट पूरी दिल्ली – गुड़गांव रोड से होकर जा रहा था. नई Yojana में रैपिडेक्स कॉरिडोर एयरोसिटी से Gurugram में प्रवेश करेगा तथा इसमें साइबर हब गुरुग्राम का पहला स्टेशन होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road sadak

यह है नई योजना

अब नई योजना के अनुसार एक नई DPR  बनाने की जरूरत पड़ेगी, जिससे इस परियोजना में समय लग सकता है. यह रैपिडेक्स साइबर हब से एक्सप्रेसवे की दूसरी तरफ खेड़की  दौला तक Shift किया जाएगा. यहां तीन लेवल का Underground Station भी बनाया जाएगा. इसके अगले तीन स्टेशन मानेसर पचगांव तथा धारूहेड़ा अंडरग्राउंड होंगे. इस रैपिडेक्स में 107 किलोमीटर लंबा गलिहारा राजस्थान में शाहपुर नीमराणा बहरोड में खत्म होगा .

पहले रैपिडेक्स का रूट

पहले इस रैपिडेक्स का Route एयरोसिटी से कापसहेड़ा सीमा तक तथा आगे पुरानी दिल्ली – गुड़गांव रोड से अतुल कटारिया चौक तक जाता था. खेड़की दौला तक पहुंचाने के लिए Signature Tower तथा राजीव चौक को पार करने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि रैपिडेक्स कॉरिडोर में दिल्ली वाले हिस्से में कोई Change नहीं किया गया है. यहां रैपिडेक्स सराय काले खान से शुरू होकर जोर बाग तथा मुनिरका से होता हुआ एयरोसिटी तक जाएगा. रैपिडेक्स का दिल्ली सेशन पूरा Underground होगा.

परिवहन मंत्रालय के अधिकारी का बयान

परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह गलियारा साइबर सिटी क्षेत्र में काम करने वाले लोगो तथा बड़ी संख्या में Office जाने वालों की जरूरत को पूरा करेगा. रैपिडेक्स कॉरिडोर का निर्माण कर रही एसआरटीसी नई डीपीआर तैयार कर रही है. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली –  गुड़गांव SNB तथा दिल्ली – सोनीपत रोड पर काम देरी से चलने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. मनोहर लाल का आरोप था कि दिल्ली सरकार इन रास्तों में बढ़ाएं उत्पन्न कर रही है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button