Delhi NCR News: दिल्ली के रास्ते NH 44 को जोड़ने का काम 80 प्रतिशत पूरा, जल्द हरियाणा वाले ले सकेंगे सफर का मजा
गुरुग्राम :- जैसा कि आपको पता है कि NH -48 से बाहरी दिल्ली के रास्ते NH-44 को जोड़ने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2 बनाया जा रहा है. इस Route पर अभी लोगों को सफर करने के लिए यहां थोड़ा और इंतजार करना होगा. उम्मीद की जा रही थी कि इसका कार्य साल 2024 तक पूरा हो जाएगा. इस Highway को Connect करने के लिए बन रही सड़क भी अभी अधूरी है और कई स्थानों पर तो काम काफी धीमी गति से हो रहा है. यूईआर- 2 का 80 परसेंट तक कार्य पूरा हो चुका है. आने वाले 3 महीनों के अंदर इसे वाहनों के लिए खोलने की प्लानिंग पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस Route के बनने से गुरुग्राम की दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे, दिल्ली फाजिल्का नेशनल हाईवे नंबर 9, जींद- मेरठ नेशनल हाईवे 352 ए और दिल्ली- श्रीनगर नेशनल हाईवे नंबर 44 को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी. वहीं नए गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए भी रूट छोटा हो जाएगा, यानी कि आप एक घंटा कम में सफर कर पाएंगे. NH 48 पर शिव मूर्ति के पास इंटरचेंज बनाने का कार्य किया जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि इस साल के लास्ट तक यह कार्य पूरा हो सकता है.
इन रूटों पर जारी है निर्माणाधीन कार्य
वही बिजवासन के पास रेलवे लाइन पर भी अभी ओवरब्रिज का काम चल रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर के पास स्ट्रेच अभी निर्माणाधीन है. अभी तक दिल्ली साइड में बिजवासन नजफगढ़ रोड पर भी अंडरपास बनाने का कार्य नहीं हुआ है. इस साल के आखिर तक यह अंडरपास बन सकता है. सेक्टर 110 से जाने वाली सड़क दिल्ली सीमा में संकरी है, इसे फोरलेन बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. अभी तक भी 1 किलोमीटर का रास्ता खराब स्थिति में ही है. सेक्टर 109 से कांगनहेडी के रास्ते छावला मार्ग को भी पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ा किया जाएगा.
गुरुग्राम के लोगों को होगा नए रूट से फायदा
- उत्तर हरियाणा और चंडीगढ़ का सफर काफी आसान हो जाएगा, अब आप 1 घंटे कम में सफर कर पाएंगे.
- बाहरी दिल्ली और वेस्टर्न यूपी की तरह आने जाने वाले लोगों को नया रूट मिल जाएगा.
- दिल्ली कटरा और दिल्ली श्रीनगर हाईवे को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
- गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र से दिल्ली के मुंडका, बवाना, नरेला आदि इंडस्ट्री एरिया से जुड़ जाएंगे.