Delhi NCR News: चुनाव से पहले दिल्ली-NCR वालों की हुई बल्ले बल्ले, मेट्रो के इन दो नए कॉरिडोर को सरकार ने दी हरी झंडी
नई दिल्ली, Delhi NCR News :- केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार कों दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत दो नए कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान कर दी है. इनमें से पहले कॉरिडोर का निर्माण लाजपत नगर से साकेत के जी-ब्लॉक तक और दूसरे का इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक किया जाएगा. इन दोनों गलियारों पर कुल 8,399 करोड़ रुपए की लागत आएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले जनता कों मिली सौगात
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी. इसमें आठ स्टेशन बनाएं जायेंगे.’ दूसरी लाइन इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक होगी, इसकी लंबाई लगभग 12.4 किलोमीटर की होगी. यह काम मार्च 2029 तक पूरा हो जाएगा.’ लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इन दो मेट्रो रूट की घोषणा दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए किसी तोहफ़े जैसी है. इन दोनों सेक्शन की कुल लंबाई करीब 21 किमी है. कहा जा रहा है कि 8 किलोमीटर लंबे लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन बनाए जाएंगे.
मंजूरी के बाद DMRC शुरु करेगी बोली
वहीं 12 किलोमीटर लंबे इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ लाइन पर 10 स्टेशन बनेगें. दोनों रूट को मंजूरी मिलने के बाद DMRC की तरफ से बोली प्रक्रिया शुरू होगी. बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए दिल्ली के ज्यादातर हिस्से को Metro से जोड़ने की आवश्यकता है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने तीन मेट्रो लाइनों के विकास के लिए MOU को स्वीकृति दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि चौथे चरण के तहत तीन अन्य Corridor के लिए स्वीकृति प्राप्त करने का प्रयास चल रहा है.
इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का होगा विस्तार
इन दोनों कॉरिडोर पर खर्च होने वाले पैसे को केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और इंटरनेशनल फंडिंग एजेंसी (International Funding Agencies) मिलकर खर्च करेंगी. इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर कों विस्तारित किया जाएगा और इसे रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ Connect किया जाएगा. लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक गलियारा सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइन को Connect करेगा.