Delhi NCR News: बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली में बसों की एंट्री बंद, हजारों यात्रियों को होगी परेशानी
नई दिल्ली, Delhi NCR News :- यदि आप भी देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली में हर बार वायु प्रदूषण काफी चिंता का विषय बना रहता है. इसी प्रकार एक बार फिर से दिल्ली में Air प्रदूषण चिंता का विषय बन गया है. इसी दिशा में अब दिल्ली की केजरीवाल Government की तरफ से सर्दियों के मौसम को देखते हुए प्रदूषण से लड़ने के लिए ब्लूप्रिंट को भी लागू करने का फैसला लिया गया है. बता दे की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक सीएनजी और भारत स्टेज BS-6 Buses ही प्रवेश कर पाएंगी.
वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान तैयार
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब Bs3 और Bs4 की बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर नहीं आने वाली है. अभी सर्दियों की अच्छे से शुरुआत भी नहीं हुई है, उससे पहले ही Delhi में एयर पॉल्यूशन ने दस्तक दे दी है. आप देख सकते हैं कि इन दिनों आसमान में आपको स्मोक की चादर भी दिखाई देती है. हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है जिस वजह से लोगों का सांस लेना भी अब मुश्किल होता जा रहा है. दिल्ली सरकार भी वायु प्रदूषण से निपटने को बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है.
दिन प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है दिल्ली की हवा
Delhi Government 15 सूत्रीय एक्शन प्लान को लेकर तैयारी कर रही है. आज से ही दिल्ली में इन नियमों को सख्ती से लागू कर दिया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में हर साल वायु प्रदूषण का लोगों को सामना करना पड़ता है. इसकी मुख्य वजह आसपास के इलाकों में पराली जलाने को भी माना जाता है, इससे वायु प्रदूषण और तेजी से बढ़ता है. ऐसे में यदि पिछले 3 सालों की बात की जाए, तो दिल्ली सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपना स्पेशल 15 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू करती रहती है. दिल्ली की हवाई दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है, जिस वजह से बिगड़ी गुणवत्ता पर सुप्रीम कोर्ट भी काफी नाराज दिखाई दे रहा है.