Delhi News: ऑक्सीजन सपोर्ट पर AAP नेता सत्येंद्र जैन, तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर कर बिगड़ी हालत
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है. कुछ दिन पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरे सामने आई थी. अब इसी दिशा में खबरें सामने आ रही है कि फिर से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है. इसी वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. फिलहाल जैन दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती है.
आनन-फानन में सत्येंद्र जैन को करवाया गया अस्पताल में भर्ती
यहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जेल प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सत्येंद्र जैन अस्पताल के बाथरूम में गए थे, जहां वह फिसल कर गिर गए. शरीर में सामान्य कमजोरी की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था. बाथरूम में गिरने की वजह से उनके पीठ, कंधे और बाएं पैर में भी चोट आई है जिस वजह से उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया.
कुछ दिन पहले भी अस्पताल में करवाया गया था भर्ती
जेल प्रवक्ता अरविंद कुमार की तरफ से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की गंभीर चोट की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. उनकी रीढ़ की हड्डी में थोड़ी परेशानी बताई गई है. 3 दिन पहले भी इसी परेशानी की वजह से उन्हें सफदरगंज अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था. इससे पहले भी वे जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर चुके हैं, जिस वजह से उन्हें रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. अच्छे से खाना पीना ना होने की वजह से सत्येंद्र जैन का वजन भी काफी कम हो गया है. उनके वकील ने कोर्ट में बताया था कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो तक कम हो गया है.