Delhi News: केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के बाद अब ये लोग भी बसों मे कर सकेंगे फ्री सफर
नई दिल्ली, Delhi News :- जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली परिवहन की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवाई जाती है, अब इसी दिशा में दिल्ली के सीएम की तरफ से किन्नर समाज को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया गया है.जानकारी देते हुए बताया गया कि अब महिलाओं के बाद किन्नर लोग भी दिल्ली परिवहन की बसों में फ्री में सफर कर पाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में दी जानकारी
इस दौरान उन्होंने ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है. ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं.दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा. जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर… pic.twitter.com/3Wa560gKEk
जल्द कैबिनेट मे होंगी इस फेसले पर चर्चा
वीडियो पोस्ट करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा की जाती है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. वे भी इंसान है और उन्हें भी बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए. दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले के बाद अब उन्हें बसों में फ्री सफर का लाभ मिलने वाला है. जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करवा कर लागू भी कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है.