Delhi News: दिल्ली के गरीब परिवारों को CM केजरीवाल का बड़ा तोहफा, अब फ्री में राशन डिपो से ले सकेंगे ये सामान
नई दिल्ली :- केंद्रीय सरकार ने गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आयोग की स्थापना की थी. यह आयोग गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाता है. सरकार का उद्देश्य है कि देश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, क्योंकि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार बेहद जरूरी होता है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त में Sugar उपलब्ध करवाई जाएगी, इस फैसले पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने मुहर लगा दी है.
कार्डधारको को मिलेगी मुफ्त चीनी
दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा कार्ड धारकों को मुफ्त में चीनी देने के फैसले पर Monday को अरविंद केजरीवाल ने मोहर लगा दी है. दिल्ली मंत्रिमंडल ने July महीने में आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे परिवारों को मुफ्त में चीनी बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. सरकार के इस प्रस्ताव के तहत कार्ड धारको को अब गेहूं, चावल के साथ साथ Sugar अर्थात चीनी भी मुफ्त दी जाएगी. CM कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने इस प्रस्ताव के लिए करीब 111 करोड रुपए का वित्तीय आवंटन किया है.
समतामूलक समाज स्थापित करने के लिए सरकार कर रही प्रयास
दिल्ली मंत्रिमंडल के इस फैसले से दिल्ली के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के 68,747 कार्डधारक एवं कुल 2,80,290 लोग लाभान्वित होंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का मुख्य उद्देश्य आर्थिक स्थिति से जूझ रहे परिवारों की चुनौतियों को कम करना और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाना है. दिल्ली सरकार अधिक समतामूलक समाज स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.