Delhi News: दिल्लीवालो के लिए जरुरी सूचना, DTC ने बदले इन बसों के रूट सफर करने से पहले करे चेक
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर अब दिल्ली की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को लेकर भी कुछ रूटों को डायवर्ट किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के संबंध में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जरूरी एडवाइजरी भी जारी की गई, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्तव्य पथ के आसपास से गुजरने वाली कुछ डीटीसी बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
आज होंगी फुल ड्रेस रिहर्सल
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की परेड के लिए रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चली. अब 24 जनवरी यानी कि आज फुल ड्रेस रिहर्सल भी होने वाली है. इसी को देखते हुए सभी डिपो मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि वह कर्तव्य पथ के आसपास से गुजरने वाली बसों के रूटो में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही बदलाव करें. साथ ही मुख्य जगहों पर चेकिंग स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया है, अगर आवश्यकता पड़ती है, तो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर वैकल्पिक रूटों से बसों का संचालन करवाया जा सकता है.
इन रूटों पर किया गया तैनात
बता दे की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए 14 जगह पर DTC के ट्रैफिक सुपरवाइजरी स्टाफ को भी तैनात किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इन जगहों मे अरविंदो चौक, पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग टी पॉइंट, आईटीओ क्रॉसिंग, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ-मौलाना आजाद रोड, कुशक रोड-त्यागराज रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग – सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, तिलक मार्ग-मथुरा रोड, शांति पथ- पंचशील मार्ग टी पॉइंट समेत कुछ अन्य जगहें शामिल है.