Delhi News: दिल्ली मे दिनदहाड़े चलती बस में 17 यात्रियों को बंधक बनाकर लूटपाट, ऐसे बची जान
नई दिल्ली :- हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे Criminal Group को पकड़ा है जो लोगों को बंदी बनाकर लूटते थे. लूटमार करने वाला यह Group पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को बस में बैठा कर रास्ते में उन लोगों से लूटपाट करते थे. रोजाना इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हुए जब एक दिन इस गिरोह ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से 17 सवारियों को बैठाया, बंधक बनाया तथा मारपीट कर रास्ते में सब कुछ लूट लिया. मौका ए वारदात पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की शास्त्री पार्क Police ने शोर सुनकर सभी यात्रियों को बचाया. आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को बनाया निशाना
दिल्ली में काम कर रहा यह गिरोह देश के अन्य राज्यों से पढ़ाई तथा काम की तलाश में दिल्ली आने वाले प्रवासियों को अपना निशाना बनाते थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आनंद विहार Railway Station के बाहर से 17 लोगों को एक बस में बैठाया गया तथा उन्हें दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में छोड़ने का दिलासा दिया. परंतु उत्तर पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त के अनुसार उन्हें बस में केवल बंधक बनाकर बिठाया गया था. इसके बाद जब बस चली तो रास्ते में यात्रियों के साथ मारपीट की गई तथा इसके बाद सभी यात्रियों का सामान लूट लिया.
शोर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस
जब यह चलती हुई बस शास्त्री पार्क इलाके में पहुंची तो सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रोड पर पेट्रोलिंग करती हुई शास्त्री पार्क पुलिस टीम ने जब यह शोर सुना तो वह मौके पर पहुंच गई तथा पीड़ितों को लुटेरों से छुड़ाया. इन बदमाशों पर पुलिस ने अपहरण तथा लूटपाट का केस भी दर्ज किया है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
चार अपराधी गिरफ्तार
राज्यों से आए लोगों को बस में बैठाकर मारपीट तथा लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. आरोपियों की पहचान सत्यपाल सिंह उम्र 56 साल, मनोज कुमार उम्र 44 साल, दीपू उम्र 31 साल तथा विपिन उम्र 25 साल के रूप में हुई है. Police के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये लोग कब से दिल्ली में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बस में सवार पीड़ित का बयान
बस में सवार एक पीड़ित विनीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला है. उसने हाल ही में अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा आगे पढ़ने के लिए वह दिल्ली आया था. विनीत दिल्ली में अपने चचेरे भाई अनिकेत रॉय के पास रोहिणी में रहने आया था. जब विनीत दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बाहर रोहिणी जाने के लिए वाहन ढूंढ रहा था तब एक बस के पास खड़े दो आदमी पीड़ित के पास आए और उससे पूछा कि उसे कहां जाना है. जब विनीत ने बताया कि वह रोहिणी जाना चाहता है तो उन व्यक्तियों ने 60 रुपये में विनीत को रोहिणी छोड़ना तय किया, परंतु जब बस वहां से निकली तो बस का दरवाजा बंद करके सभी यात्रियों से मारपीट तथा लूटपाट शुरू कर दी गई.