नई दिल्ली

Delhi News: अब दिल्ली-अमृतसर के बीच बनेगा 474 KM लंबा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, हरियाणा के इन गाँवो से ली जाएगी जमीन

नई दिल्ली :- दिल्ली-अमृतसर के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.  यह करीब 474.772 किलोमीटर लम्बा होगा, जबकि पानीपत में इसकी लंबाई लगभग 31.74 किलोमीटर होगी.  इस Project में 22 गांव शामिल होंगे.  इसके जमीनी तौर पर आने के बाद दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर कॉरिडोर प्राथमिक गलियारा बन जाएगा. इसमें बुलेट ट्रेनों के लिए 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक रहेगा. जिस पर 320 किमी प्रति घंटे की गति का प्रस्ताव दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rail

अमृतसर से दिल्ली का सफर होगा मात्र 2 घंटे का

इस कॉरिडोर के बनने के बाद अमृतसर से दिल्ली का सफर पांच से घटकर मात्र दो घंटे होने की उम्मीद है. उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने इस बारे में राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जिला सचिवालय में Meeting की. इस दौरान उन्होंने Corridor के बारे में चर्चा की.  बैठक में कई ग्राम पंचायत के सरपंच भी मौजूद रहें. उपायुक्त ने सरपंचों से कहा कि देश के विकास के लिए हमें अपने हितों कों छोड़ना होगा.

लंबी दूरी की यात्रा होगी आसान

उन्होंने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन चलने से जहां लंबी दूरी की यात्रा सुगम होगी, वहीं क्षेत्र का विकास भी तेज होगा. उपायुक्त ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहायता उन्हें देगा. इस Pilot प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा करने की कोशिश रहेगी. उन्होंने सरपंचों से कहा कि वह इस काम में उनका पूरा सहयोग दें. जिले में परियोजना की लंबाई 31.74 किलोमीटर है.

Project में तीन तहसीलों का क्षेत्र शामिल

इस परियोजना में 62.33 हेक्टेयर कुल प्रभावित क्षेत्र है. इसमें तीन तहसीलों का क्षेत्र शामिल है. इस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर तक आने जाने का समय कम होगा. बैठक में जीएम अनिल शर्मा ने कहा कि रेल मंत्रालय ने हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की Detailed Project Report का काम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपा है. दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर कॉरिडोर इनमें से एक प्राथमिक गलियारा है. डीसी-एएचएसआर कॉरिडोर में दिल्ली को अमृतसर से जोड़ने वाला एचएसआर कॉरिडोर की लम्बाई लगभग 474.772 किलोमीटर है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button