Delhi News: अब दिल्ली सरकार जनता के अनुसार चलवाएगी बसें, आम जन से रूट को लेकर मांगे जा रहे है सुझाव
नई दिल्ली :- एक बार फिर परिवहन विभाग की तरफ से दिल्ली की तंग सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. परिवहन विभाग ने तंग सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए प्रदूषण मुक्त Electric बसें चलाने का निर्णय लिया है. दिल्ली में जल्द अधिकतर छोटे- बड़े सड़कमार्गों पर Electric बसें दौड़ती दिखाई देंगी, परंतु इससे पहले परिवहन विभाग ने बस सेवाओं के लिए उपयुक्त मार्ग निर्धारण करने के लिए व्यापक जमीनी सर्वे शुरू किया है. जिसके लिए अलग- अलग इलाकों में अलग अलग टीमों को भेजा जाएगा.
जांच के लिए टीमे की जाएगी गठित
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार दिल्ली के लोगों के सुझाव जानने के लिए इन टीमों का गठन किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन मोहल्ला बसों द्वारा सभी अहम रूट कवर हो रहे हैं या नहीं. सर्वे के लिए ऐसी कुल 23 टीमों का गठन किया जाएगा. ये टीमें 1 June से लेकर 15 June तक सर्वे करने का कार्य करेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी 2 हजार से अधिक फिडर बसे नहीं खरीदी गई है. ये 9 मीटर की छोटी Electric बसें उन मार्गो पर चलाई जाएगी जहां पर 12 मीटर की बसे नहीं पहुंच पाती.
बसों को लेकर दे सकते हैं अपने सुझाव
मोहल्ला बसों को लेकर दिल्ली के नागरिक [email protected] पर जाकर अपने सुझाव दे सकते हैं. ये टीमें बस टर्मिनलो, Metro स्टेशन, Bus स्टैंड और अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर अलग- अलग इलाकों का सर्वे करेंगी. सर्वे करने के बाद इन इलाकों का डाटा डिजिटाइज किया जाएगा. दिल्ली के परिवहन व वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट भाषण में मोहल्ला बस योजना जाने की 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस की घोषणा की थी.
सर्वे के आधार
- सर्वे टीम सड़क की चौड़ाई, अतिक्रमण और बस चलाने के दौरान आने वाली रुकावटो का आकलन करेगी
- सर्वें टीम के द्वारा पहर इलाके में ई रिक्शा ऑटो और अन्य पैराट्रांसिट जैसे Option की उपलब्धता का सर्वे किया जाएगा
- सर्वें टीम प्रत्येक इलाके में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के मद्देनजर जांच करेगी और कनेक्टिविटी के लिए आम लोगों के ट्रांसपोर्ट की जरूरतो का अध्ययन करेंगी
- सर्वें Team पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को कितनी दूरी तय करनी पड़ती है इसकी भी जांच करेगी.