Delhi News: नोएडा को एक ओर एक्सप्रेस वे की सौगात, एयरपोर्ट तक बिछाया जाएगा जाल
नई दिल्ली, Delhi News :- जैसा कि आप जानते ही हैं केंद्र सरकार लगातार देश के विकास के लिए कार्य कर रही है. देश में तेजी से एक्सप्रेस वे का जाल फैलता जा रहा है. वही हाल ही में UP के नोएडा- ग्रेटर नोएडा में भी सड़कों का जाल विकसित किया जा रहा है. जितनी ज्यादा सड़के मजबूत और सुदृढ़ होगी देश में उतनी ही व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेगी, और वाहनों को जाम से निजात मिलेगी. नोएडा और ग्रेनो में अब सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे से अलग से एक ओर एलिवेटेड Express- Way निर्माण करने जा रही है.
एयरपोर्ट से होता हुआ निकलेगा यह एक्सप्रेसवे
नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच इस एक्सप्रेसवे को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले नोएडा अथॉरिटी ऑफ़ फीजिबिलिटी Report बनाकर देनी है. सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए 2 Option निकाले हैं जिसमें से पहला ऑप्शन यमुना पुश्ता रोड के ऊपर से एलिवेटिड Road बनाया जाए है. NHAI द्वारा बनाए जाने वाला एक्सप्रेस वे नोएडा इंटरनेशनल Airport से दिल्ली होते हुए नोएडा निकलेगा.
दूसरे ऑप्शन के लिए नहीं मिल रही जमीन
NHAI के द्वारा नोएडा- ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. वहीं अगर दूसरे Option की बात करें तो नोएडा से ग्रनो के बीच पहले से मौजूद एक्सप्रेसवे की चौड़ाई बढ़ा दी जाएं. अगर दूसरे ऑप्शन पर कार्य करते हैं तो इसके लिए अभी आवश्यक जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पहले वाले Option को ही चुना जाना बेहतर रहेगा, क्योंकि यमुना पुस्ता रोड के चौड़ीकरण और आगे एक्सप्रेसवे बनाने के लिए आवश्यक जमीन मौजूद है.
व्यापारियों को होगा फायदा
ग्रुप 108 के डायरेक्टर डॉ अमीश ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच बनाए जाने वाले एक्सप्रेस वे से Delhi, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एयरपोर्ट के बीच यात्रा करने में आसानी रहेगी. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा यहां के व्यापारियों को होगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से रियल State सेक्टर में भी तेजी आना तय है.