Delhi News: दिल्ली तिहाड़ जेल के जेलर को लगा 51 लाख रुपये का चूना, इस महिला पहलवान पर लगा आरोप
नई दिल्ली :- दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर के साथ हुई ठगी का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. जेल के ASP दीपक शर्मा का आरोप है कि जानी-मानी महिला पहलवान रौनक गुलिया ने अपने पति के साथ मिलकर उनसे 51 लाख रुपये की ठगी की है. दीपक पुलिस में तो है ही साथ ही वें प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और फिटनेस गुरू भी हैं. इसी के चलते उन्होंने डिस्कवरी चैनल के रिएलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर’ में हिस्सा लिया था. दीपक शर्मा ने 2009 में पुलिस Join की थी.
Show के दौरान हुई रौनक गुलिया से मुलाकात
Professional बॉडी बिल्डर के रूप में उन्होंने 2014 में पहली बार कॉम्पिटिशन में भाग लिया था. उनके नाम मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर ), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई ख़िताब है. दीपक ने इस मामले में पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. FIR के अनुसार दीपक और दूसरी कंटेस्टेंट रौनक गुलिया इसी Show में मिले थे. दीपक का कहना है कि रौनक गुलिया ने उन्हें अपने पति अंकित गुलिया के Health Product वाले बिजनेस के बारे में बताया.
दीपक का आरोप, 51 लाख लेकर हुए फरार
दीपक का आरोप है कि रौनक ने बिजनेस में Invest करने और ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर 51 लाख रुपये लिए और नौ दो ग्यारह हो गई. तिहाड़ जेल से पहले जेलर दीपक शर्मा दिल्ली की मंडोली जेल के डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट के रूप में कार्यरत थे. निर्भया कांड के दोषियों की फांसी के दौरान उनकी नियुक्ति तिहाड़ में की गई थी. दीपक शर्मा और रौनक गुलिया दोनों की ही Social Media पर अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी जोड़े को ढूंढने में लगी है.
6 बार स्टेट चैंपियन रह चुकी है रौनक
अगर रौनक के बारे में बात करें तो यह महिला पहलवान छह बार स्टेट चैंपियन और तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुकी हैं. वो हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी है. 2018 में रौनक ने ‘भारत केसरी’ का Title अपने नाम किया और फिर उन्होंने लगातार तीन सालों तक राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में दो कांस्य और एक Silver Medal जीता. रौनक भी अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल के साथ रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर’ का हिस्सा बनी थी. गत वर्ष June में रौनक ने ‘रैपिड न्यूट्रीशन’ नाम से अपना एक सप्लीमेंट ब्रांड पेश किया था.