Delhi To Jhajjar Bus: अब दिल्ली से झज्जर के बीच चलेगी ई-बसें, महिलाओं की टिकट नहीं लगेगी फ्री
झज्जर :- यदि आप भी हरियाणा के झज्जर जिले में रहते हैं और रोजाना दिल्ली आना जाना लगा रहता है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बता दे की झज्जर से दिल्ली तक DTC की ई – बसे चलाने की तैयारी की जा रही है. यदि यह बस सेवा शुरू हो जाती है, तो इसे झज्जर से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है. इसके बाद झज्जर सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा. साथ ही महिलाओं को झज्जर से दिल्ली तक निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ भी मिलने वाला है.
जल्द मिल सकता है झज्जर वासियों को बड़ा तोहफा
झज्जर जिले के सभी गांवों के सरपंच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग के नेतृत्व में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिलने पहुंचे. इस दौरान परिवहन मंत्री की तरफ से आश्वासन दिलाया गया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. वही प्रतिनिधि मंडल में शामिल खाप प्रधान 84 सुनील गुलिया, दरियापुर के सरपंच पवन और माजरी के सरपंच धर्मवीर ने कहा कि ई- बसों के चलने से आवागमन काफी आसान हो जाएगा. इसके बाद झज्जर से दिल्ली और दिल्ली से झज्जर आना जाना काफी आसान हो जाएगा.
दिल्ली आना जाना हो जाएगा बेहद ही आसान
अनुराग ढांढा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि झज्जर बस स्टैंड तक Delhi परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर जिले के गांव भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. हर रोज हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए दिल्ली जाते हैं. इसके साथ-साथ झज्जर और आसपास के जिलों के हजारों लोग भी अब बढ़िया इलाज के लिए दिल्ली का रुख कर सकेंगे. पिछले काफी समय से नागरिकों की तरफ से मांग की जा रही है अब देखना होगा कि परिवहन मंत्री की तरफ से इस पर क्या रुख अपनाया जाता है.