नई दिल्ली

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन क्षेत्रो में 18 घंटे तक रहेगा जल संकट, इमरजेंसी के लिए सेव करे ये नंबर

नई दिल्ली :- दिल्ली के कई इलाकों में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसके कारण इन इलाकों में निर्धारित समय के लिए जलापूर्ति को बंद कर दिया गया था. आपको बता दें कि दिल्ली के होलंबी कला क्षेत्र में होने वाले मरम्मत कार्य के कारण 18 घंटे तक जल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी. जिसके कारण लोगों को पानी के संकट की समस्या से लड़ना पड़ सकता है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लोगों को अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने तथा आपातकालीन स्थिति में Tanker सुविधा से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi jal board

दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि NCR दिल्ली के होलंबी कला क्षेत्र में चल रहे मरम्मत के कार्य के कारण 18 घंटे तक पानी की Supply बंद रहेगी. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के झिंगोला, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघु, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर, माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, होलंबी कलाँ, होलंबी खुर्द, खेड़ा कला, खेड़ा खुर्द, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर,  समयपुर गांव, बादली गांव, लिबास पुर, गांव संत नगर, इब्राहिमपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, कादीपुर गांव, नंगली पुणे गांव आदि क्षेत्रों में 3 मई सुबह 10:00 बजे से लेकर 4 मई सुबह 4:00 बजे तक पानी की Supply बंद रहेगी.

Tanker से उपलब्ध होगा पानी

दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहने के कारण दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से Appeal करते हुए कहा है कि इस दौरान अपने दैनिक कार्यों के लिए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में 9650291442 पर Call करके Tanker सुविधा से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जहां भी लोगों को पानी की आवश्यकता होगी, उन क्षेत्रों में पानी के टैंकर के द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा. परंतु इन 18 घंटों के लिए लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया था कि वसंत कुंज क्षेत्र में मरम्मत कार्य की वजह से 2 मई की सुबह 10:00 बजे से लेकर 3 मई रात 2:00 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में पानी Supply ठप रहेगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button